बोकारो : सेल के उत्पादन के 60 साल पूरा होने के अवसर पर शुक्रवार को बीएसएल के एचआरडी सेंटर में कार्यक्रम हुआ. इसमें बीएसएल के पूर्व एमडी यूपी सिंह विशिष्ट अतिथि मौजूद थे. कार्यक्रम की शुरुआत बीएसएल के सीइओ पवन कुमार सिंह, अधिशासी निदेशक व महाप्रबंधक, अन्य वरीय अधिकारी आदि मौजूद थे.
इडी कार्मिक व प्रशासन मुकुल प्रसाद ने आगंतुकों का स्वागत किया. सेल के 60 वर्षों की लंबी यात्रा से समूह को अवगत कराने के लिए लघु फिल्म प्रदर्शित की गयी. बीएसएल सीइओ श्री सिंह ने विशिष्ट अतिथि पूर्व एमडी यूपी सिंह को स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया.
पूर्व एमडी यूपी सिंह ने कहा : इस्पात उद्योग में 60 वर्षों की यात्रा पूरा करना एक संगठन के तौर पर सेल के लिए काफी अहमियत रखता है. संचालन सहायक प्रबंधक (एचआरडी) तनुप्रिया ने किया.सहायक महाप्रबंधक (कांट्रैक्ट सेल) अंजू सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया.