15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झुमरा पहाड़ और आसपास के क्षेत्र में नक्‍सलियों के खिलाफ पुलिस चला रही है सर्च अभियान

गोमिया : बोकारो के एसपी एस कार्तिक के दिशा निर्देश पर झुमरा पहाड़ की तलहटी व झुमरा पहाड़ के आस पास पुलिस के द्वारा नक्सलियों के विरुद्ध सर्च अभियान चलाया जा रहा है. सर्च अभियान का नेतृत्व अभियान एएसपी उमेश कर रहे हैं. उमेश ने कहा कि झुमरा पहाड़ और आसपास के क्षेत्र में पुलिस […]

गोमिया : बोकारो के एसपी एस कार्तिक के दिशा निर्देश पर झुमरा पहाड़ की तलहटी व झुमरा पहाड़ के आस पास पुलिस के द्वारा नक्सलियों के विरुद्ध सर्च अभियान चलाया जा रहा है. सर्च अभियान का नेतृत्व अभियान एएसपी उमेश कर रहे हैं. उमेश ने कहा कि झुमरा पहाड़ और आसपास के क्षेत्र में पुलिस पैनी निगाह रखते हुए सर्च अभियान चला रही है, ताकि क्षेत्र में किसी भी परिस्थिति में नक्सलियों का घुसपैठ ना हो.

उन्होंने कहा कि पिछले दिनों दो जनवरी को रजडेरवा जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ के बाद नक्सली डरकर भाग गये थे, अब क्षेत्र में किसी प्रकार नक्सलियों ने घुसपैठ की तो वे निश्चित मारे जायेंगे. उन्‍होंने कहा कि सरकार ने नक्सलियों के आत्म समर्पण के लिए जो योजना चलायी है, उससे भूले भटके युवक जो नक्सली बन गये हैं, लाभ उठायें.

उन्‍होंने ग्रामीणो से भी कहा कि क्षेत्र में नक्सलियों को किसी भी प्रकार का सहयोग ना करें. सहयोग करने वालों पर कठोर कारवाई की जायेगी. उन्‍होंने कहा कि अपने सरहद की सुरक्षा करना हम सभी का कर्तव्य है. सर्च अभियान झुमरा पहाड़ के तलहटी रजडेरवा, चैयाटांड, भितिया के अलावा झुमरा पहाड क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में चलाया जा रहा है. सर्च अभियान में सीआरपीएफ और झारखंड जगुआर के जवान मुस्तैदी से जुटे हैं. ज्ञात हो कि दुमका में बीते दिनों नक्सली कमांडर ताला दा मुठभेड़ में मारा गया था.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel