23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो : 19 को आयेंगे खेसारी लाल यादव…ठीक है…

बोकारो : हावड़ा से चल कर आयेंगे, छपरा छठ मनायेंगे… ठीक है… फेम भोजपुरी गायक व सिने स्टार खेसारी लाल यादव 19 नवंबर को बोकारो आयेंगे. रामडीह मोड़-सेक्टर 09 स्थित श्री श्री वैष्णवी काली मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान आयोजित माता जागरण कार्यक्रम में खेसारी शामिल होंगे. आयोजन सेक्टर-05 स्थित लाइब्रेरी मैदान में शाम […]

बोकारो : हावड़ा से चल कर आयेंगे, छपरा छठ मनायेंगे… ठीक है… फेम भोजपुरी गायक व सिने स्टार खेसारी लाल यादव 19 नवंबर को बोकारो आयेंगे. रामडीह मोड़-सेक्टर 09 स्थित श्री श्री वैष्णवी काली मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान आयोजित माता जागरण कार्यक्रम में खेसारी शामिल होंगे.

आयोजन सेक्टर-05 स्थित लाइब्रेरी मैदान में शाम सात बजे से किया जायेगा. जागरण की तैयारी अंतिम चरण में हैं. 22 दिन पहले से टेंट का काम चल रहा है. 54 गुणा 30 फुट का स्टेज व 50 फुट का रैंप बनाया जा रहा है. साथ ही वीवीआइपी व वीआइपी के लिए बैरेकेडिंग की जा रही है. खेसारी लाल यादव पहली बार बोकारो में कार्यक्रम करने आ रहे हैं. खेसारी को देखने व सुनने के लिए बोकारोवासी उत्सुक हैं.

आयोजनकर्ता राजेंद्र महतो ने शनिवार को कार्यक्रम स्थल की तैयारी का जायजा लिया. बताया : जागरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भू-राजस्व मंत्री अमर बाउरी मुख्य अतिथि होंगे. उद्घाटन बोकारो विधायक बिरंची नारायण करेंगे. विशिष्ट अतिथि के रूप में बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो, जिप अध्यक्ष सुषमा देवी, चास नगर निगम महापौर भोलू पासवान, एसपी बोकारो कार्तिक एस, एसडीओ-चास सतीश चंद्रा, सीओ-चास वंदना सेजवेलकर व चास प्रखंड प्रमुख सरिता देवी उपस्थित रहेंगी.

स्वागतकर्त्ता डब्बू सिंह, सूरज महतो, गिन्नी बाबा, राजीव कुमार यादव, टिंकू कुमार, सुमित सिंह होंगे. श्री श्री वैष्णवी काली मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह 21 नवंबर तक चलेगा. प्रतिदिन पूजा, संध्या आरती व सत्संग होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें