Advertisement
साइबर अपराधियों को ग्रामीणों ने पीटा
चंदनकियारी : बोकारो जिले के चंदनकियारी के सुभाष चौक पर स्थित एक एटीएम के बाहर से दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. दोनों मंगलवार को पूर्वाह्न 10 बजे थाना क्षेत्र के मानटांड़ निवासी प्रकाश कुमार गोप का एटीएम कार्ड छिन कर अपने पास रखी इ-पोस मशीन में स्वाइप कर पैसे निकालने की काेशिश कर […]
चंदनकियारी : बोकारो जिले के चंदनकियारी के सुभाष चौक पर स्थित एक एटीएम के बाहर से दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. दोनों मंगलवार को पूर्वाह्न 10 बजे थाना क्षेत्र के मानटांड़ निवासी प्रकाश कुमार गोप का एटीएम कार्ड छिन कर अपने पास रखी इ-पोस मशीन में स्वाइप कर पैसे निकालने की काेशिश कर रहे थे.
हो-हंगामा होते देख स्थानीय लोगों ने दोनों युवकों को पकड़ कर जम कर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़े गये आरोपियों में चंदन कुमार व जय कुमार पासवान नवादा (बिहार) के रहने वाले हैं. दोनों सिंदरी के एक तकनीकी संस्थान (बीआइटी सिंदरी नहीं) के छात्र बताये जाते हैं. चंदन ने पूछताछ में पुलिस को खुद को बलियापुर आइटीआइ का छात्र बताया. ये दोनों जामाडोबा में रह कर पढ़ाई करते हैं.
भुक्तभोगी प्रकाश कुमार गोप के बयान पर चंदनकियारी थाना में मामला दर्ज किया गया है.
विरोध करने पर प्रकाश से की मारपीट : प्रकाश इलेक्ट्रोस्टील कंपनी में कार्यरत हैं. वह एटीएम में डेबिट कार्ड से राशि निकासी करने गये थे. एटीएम के अंदर पहले से मौजूद चंदन कुमार ने उनके हाथ से कार्ड छीन लिया और अपने पास मौजूद इ-पोस मशीन में कार्ड को स्वैप कर लिया. ऐसा करते देख प्रकाश ने उसको पकड़ लिया.
घटना के समय चंदन का एक साथी जय कुमार बाहर मौजूद था. जय कुमार ने प्रकाश से मारपीट शुरू कर दी. छीना-झपटी में कार्ड टूट गया. प्रकाश को पिटते देख खरीदारी कर लौट रहा उसका छोटे भाई शोर मचाना शुरू किया. इस पर ग्रामीण इकट्ठा हो गये. लाेगों ने दोनों को पकड़ कर दम भर पिटाई की और चंदनकियारी पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement