Advertisement
बोकारो : सीसीक्यूसी सिर्फ स्पर्धा नहीं, सीखने का अवसर : सीइओ
27 वांं चैप्टर कन्वेन्शन ऑन क्वालिटी कॉनसेप्ट -2018 का पुरस्कार वितरण बोकारो : क्यूसीएफआइ बोकारो चैप्टर के तत्वावधान में 27वांं सीसीक्यूसी -2018 पुरस्कार वितरण समारोह शनिवार को एचआरडी सेंटर में हुआ. उद्घाटन बीएसएल सीइओ पवन कुमार सिंह ने किया. कहा : सीसीक्यूसी मात्र एक स्पर्धा नहीं, बल्कि एक-दूसरे से सीखने का एक अच्छा अवसर भी […]
27 वांं चैप्टर कन्वेन्शन ऑन क्वालिटी कॉनसेप्ट -2018 का पुरस्कार वितरण
बोकारो : क्यूसीएफआइ बोकारो चैप्टर के तत्वावधान में 27वांं सीसीक्यूसी -2018 पुरस्कार वितरण समारोह शनिवार को एचआरडी सेंटर में हुआ. उद्घाटन बीएसएल सीइओ पवन कुमार सिंह ने किया. कहा : सीसीक्यूसी मात्र एक स्पर्धा नहीं, बल्कि एक-दूसरे से सीखने का एक अच्छा अवसर भी है.
क्यूसी टीमों को क्वालिटी सर्किल के माध्यम से गुणवत्ता सहित उत्पादन लागत व बेहतरी लायें. चैप्टर अध्यक्ष सह अधिशासी निदेशक (संकार्य) एसके सिंह ने क्यूसीएफआइ बोकारो चैप्टर की गतिविधियों व उपलब्धियों पर प्रकाश डाला.
सीसीक्यूसी-2018 में बीएसएल समेत टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, बीपीएससीएल, टाटा स्टील टेक्निकल इंस्टीट्यूट, ओएमक्यू (नवामुंडी) से कुल 38 टीमें शामिल हुई. तकनीकी सत्रों में प्रतिभागी टीमों द्वारा किये गये प्रस्तुतीकरण के आधार पर अलग-अलग श्रेणियों के पुरस्कार के लिए टीमों का चयन किया गया. मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों ने 35 टीमों को गोल्ड अवार्ड व तीन टीमों को सिल्वर अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया. सीसीक्यूसी-2018 के तहत मॉडल प्रतियोगिता में टाटा स्टील की पवन क्यूसी टीम को प्रथम पुरस्कार, बोकारो स्टील प्लांट की क्यूसी 480 विक्रांत को द्वितीय पुरस्कार व बोकारो स्टील प्लांट की क्यूसी संख्या 1627 को तृतीय पुरस्कार मिला.
क्यूसी क्विज स्पर्धा में टाटा स्टील की क्यूसी सीजीएल टाटा शक्ति को प्रथम पुरस्कार, टाटा स्टील की क्यूसी लोटस को द्वितीय पुरस्कार व टाटा स्टील की क्यूसी कॉस्ट हाउस को तृतीय पुरस्कार मिला. संचालन ऑपरेटिव लखविन्दर सिंह व उद्घोषणा सहायक प्रबंधक डी चक्रवर्ती ने किया.
धन्यवाद ज्ञापन सहायक महाप्रबंधक राजुल हरकरणी ने किया. इडी (सामग्री प्रबंधन) एचपी सिंह, इडी (संकार्य) एसके सिंह, इडी (परियोजनाएं) आरसी श्रीवास्तव, सीईओ (बीपीएससीएल) के हरिनारायण, क्यूसीएफआई निदेशक एबी चौधरी, बोकारो चेप्टर के सचिव सहायक महाप्रबंधक (आईएंडए) एम के दुबे, महाप्रबंधकगण, अन्य वरीय अधिकारी व प्रतिभागी क्यूसी टीम के सदस्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement