Advertisement
सड़क मरम्मत में प्रगति की समीक्षा
बोकारो : सेल के स्वतंत्र निदेशक डॉ समर सिंह शुक्रवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर बोकारो पहुंचेे. बीएसएल के महाप्रबंधक प्रभारी (कार्मिक एवं प्रशासन) एसके अग्रवाल ने उनका स्वागत किया. डॉ सिंह ने बोकारो निवास में बीएसएल नगर प्रशासन के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की. बैठक में श्री […]
बोकारो : सेल के स्वतंत्र निदेशक डॉ समर सिंह शुक्रवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर बोकारो पहुंचेे. बीएसएल के महाप्रबंधक प्रभारी (कार्मिक एवं प्रशासन) एसके अग्रवाल ने उनका स्वागत किया. डॉ सिंह ने बोकारो निवास में बीएसएल नगर प्रशासन के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की.
बैठक में श्री अग्रवाल, महाप्रबंधक (नगर प्रशासन) आर मुनिराजू सहित अन्य वरीय अधिकारी शामिल हुए. डॉ सिंह ने नगर प्रशासन के सिविल, विद्युत, जलापूर्ति व आवास आवंटन अनुभागों से संबंधित पहलुओं की समीक्षा की. उन्होंने विगत तीन महीनों के दौरान बिजली व पानी की अनधिकृत टैपिंग के खिलाफ नगर प्रशासन विभाग की ओर से चलाये गये अभियान की विस्तृत जानकारी ली. इसके साथ ही उन्होंने सिविल अनुरक्षण व सड़कों के मरम्मत के कार्य में प्रगति की समीक्षा की और भावी योजना की जानकारी ली.
आवासों के आवंटन व आवास लाइसेंसिग स्कीम की जानकारी: डॉ. सिंह ने आवासों के आवंटन व आवास लाइसेंसिग स्कीम की जानकारी भी अधिकारियों से प्राप्त की. डॉ सिंह ने अधिकारियों का उत्साहवर्द्धन करते हुए इन प्रयासों में और बेहतरी लाने के सुझाव दिये. छठ घाटों की साफ -सफाई करने का निर्देश दिया. छह अक्टूबर को डॉ सिंह बीएसएल की सीएसआर गतिविधियों का जायज़ा लेने के बाद अपराह्न बोकारो से विदा होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement