18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएसएल के 10 हजार से अधिक कर्मियों को मिलेगा बोनस, 20 करोड़ से गुलजार होगा बोकारो का बाजार

बोकारो : नेशनल ज्वाइंट कमेटी फॉर स्टील (एनजेसीएस) की स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) कर्मियों को दिये जाने वाले बोनस के मुद्दे को लेकर बैठक 04 अक्तूबर 2018 को दिल्ली में होनी है. इसमें शामिल पांच यूनियन (इंटक, एटक, एचएमएस, सीटू व बीएमएस) के वन प्लस वन मतलब दो-दो प्रतिनिधि शामिल होंगे. बोकारो में […]

बोकारो : नेशनल ज्वाइंट कमेटी फॉर स्टील (एनजेसीएस) की स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) कर्मियों को दिये जाने वाले बोनस के मुद्दे को लेकर बैठक 04 अक्तूबर 2018 को दिल्ली में होनी है. इसमें शामिल पांच यूनियन (इंटक, एटक, एचएमएस, सीटू व बीएमएस) के वन प्लस वन मतलब दो-दो प्रतिनिधि शामिल होंगे. बोकारो में एनजेसीएस यूनियन व गैर एनजेसीएस यूनियन बीएसएल कर्मियों को 20 से 30 हजार रुपया बोनस देने की डिमांड को लेकर आंदोलनरत है.
बीएसएल कर्मी चाहते हैं कि कम से कम 25 हजार रुपये बोनस उनको दिया जाये. बोकारो स्टील प्लांट के 10 हजार से अधिक कर्मी बोनस को लेकर 04 अक्तूबर को नयी दिल्ली में होने वाली एनजेसीएस कोर ग्रुप की बैठक की ओर टकटकी लगाये बैठे हैं. उन्हें उम्मीद है कि इस साल बोनस पिछले साल से अधिक मिलेगा.
संयंत्र कर्मियों को अगर बोनस 20 हजार रुपया तक दिया जाता है, तब बीएसएल के 10 हजार से अधिक कर्मियों के खातों में 20 करोड़ रुपये आयेंगे. इस राशि से बोकारो का बाजार गुलजार होगा. इसको देखते हुए बोनस के इंतजार में सिटी सेंटर सेक्टर-04 सहित चास-बोकारो के बाजार सजने लगे हैं.
मांग पूरा करना सेल प्रबंधन के लिए आसान नहीं : दूसरी ओर लगातार घाटा में रहने वाले सेल के सामने इन मांगों को पूरा करना आसान नहीं है. एक्सपेंशन के बाद भी जिस तरह से उम्मीद की जा रही थी, वैसा उत्पादन नहीं हो रहा है. बैठक में सेल के उत्पादन व उत्पादकता पर भी चर्चा होगी. प्रबंधन इस दौरान प्रेजेटेंशन देगा, जिसमें आने वाले समय के उत्पादन का टारगेट तय किया जायेगा. प्रबंधन हमेशा की तरह बैठक में घाटे का रोना रो सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें