Advertisement
पीएम के जाते ही फिर रुलाने लगी बिजली, विगत तीन दिनों से चार से पांच घंटे ही मिल रही बिजली
चास : बिजली विभाग की आपूर्ति व्यवस्था समझ से परे है. 23 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रांची में होने के कारण इस दिन चास क्षेत्र में 18 घंटे बिजली आपूर्ति की गयी. वहीं इसके दूसरे दिन से ही बिजली आपूर्ति की फिर वही कहानी शुरू हो गयी. 24 से 26 सितंबर तक मात्र […]
चास : बिजली विभाग की आपूर्ति व्यवस्था समझ से परे है. 23 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रांची में होने के कारण इस दिन चास क्षेत्र में 18 घंटे बिजली आपूर्ति की गयी. वहीं इसके दूसरे दिन से ही बिजली आपूर्ति की फिर वही कहानी शुरू हो गयी. 24 से 26 सितंबर तक मात्र चार से पांच घंटे ही बिजली आपूर्ति की गयी. ग्रामीण क्षेत्र के डुमरजोर, नारायणपुर, सतनपुर, पिंड्राजोरा फीडर में तीन से चार घंटे भी ठीक से बिजली आपूर्ति नहीं हो पायी. इसका कारण विभाग के अधिकारियों ने डीवीसी की लोडशेडिंग व अनुरक्षण कार्य बताया.
23 को डीवीसी ने काटी मात्र दो घंटे बिजली : 23 सितंबर को डीवीसी की ओर से मेन लाइन में मात्र 2 घंटे 22 मिनट ही बिजली कटौती की गयी. टाइ लाइन में तीन घंटे बिजली कटौती हुई. 24 को मेन लाइन में पांच घंटे 50 मिनट व टाइ लाइन में लगभग चार घंटे बिजली कटौती हुई.
25 सितंबर को मेन लाइन में साढ़े छह घंटे व टाइ लाइन में सात घंटे 10 मिनट बिजली कटौती की गयी. 26 सितंबर को मेन लाइन में लगभग तीन घंटे व टाइ लाइन में लगभग साढ़े तीन घंटे बिजली कटौती की गयी. वहीं इस बिजली कटौती व डीवीसी के लोडशेडिंग को मैनेज करने में चास सर्किल को और 10 से 12 घंटे समय लग गये. इस वजह से उपभोक्ताओं को इन दिनों में 18 से 19 घंटे बिजली कटौती का सामना करना पड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement