14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुख्यात बाटला समेत दो हथियार के साथ गिरफ्तार

लोडेड देसी पिस्तौल, रिवाल्वर व जिंदा कारतूस बरामद पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के घटियाली गांव में बमबाजी के बाद था फरार बोकारो : गत 20 अगस्त को पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के ग्राम मोहनडीह निवासी सरफुद्दिन अंसारी उर्फ बाटला ने घटियाली पूर्वी के बर्खास्त मुखिया निरंजन कपरदार के इशारे पर घटियाली में बमबाजी की थी. उसे बुधवार […]

लोडेड देसी पिस्तौल, रिवाल्वर व जिंदा कारतूस बरामद

पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के घटियाली गांव में बमबाजी के बाद था फरार
बोकारो : गत 20 अगस्त को पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के ग्राम मोहनडीह निवासी सरफुद्दिन अंसारी उर्फ बाटला ने घटियाली पूर्वी के बर्खास्त मुखिया निरंजन कपरदार के इशारे पर घटियाली में बमबाजी की थी. उसे बुधवार को बालीडीह-बनिसमली रेलवे फाटक के पास से गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से एक लोडेड देसी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस व पल्सर बाइक (जेएच09एके-5355) बरामद किया गया है. वहीं बैंक डकैती में सजा पा चुके बालीडीह थाना क्षेत्र के टेंपल कॉलोनी निवासी चंद्रदीप यादव को भी गिरफ्तार किया गया है. चंद्रदीप के पास से एक लोडेड देसी पांच चक्रिय रिवाॅल्वर बरामद किया गया है. यह जानकारी मुख्यालय डीएसपी पूनम मिंज ने कैंप दो स्थित अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को दी.
कुख्यात बाटला समेत
उन्होंने बताया बाटला वर्ष 2016 में सेक्टर चार थाना क्षेत्र में हुई हत्या के एक मामले में सजायाफ्ता है. वह फिलहाल न्यायालय से जमानत पर था. बाटला पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के घटियाली गांव के कुख्यात अपराधी सह पूर्व मुखिया निरंजन कपरदार का सहयोगी है. बाटला के खिलाफ सेक्टर चार, बालीडीह, हरला, बीएस सिटी, चास, सेक्टर 12, पिंड्राजोरा, पश्चिम बंगाल के जिला पुरूलिया के थाना जयपुर, पुरूलिया नगर और धनबाद जिला के विभिन्न थाना में छिनतई, रुपये लूटने आदि के कई संगीन मामले दर्ज हैं.
बैंक डकैती में सजा पा चुका है चंद्रदीप यादव : डीएसपी ने बताया चंद्रदीप यादव को बैंक डकैती केे एक मामले में न्यायालय ने सजा सुनायी है. चंद्रदीप यादव रेलवे ठेका में गुंडा टैक्स वसूलने वाले गिरोह का सरगना अमरेंद्र तिवारी के इशारे पर काम करता है. स्थानीय रेलवे ठेकेदार को धमकी देकर अमरेंद्र तिवारी के लिए यह गुंडा टैक्स की वसूली करता है. इसके अलावे यह अपराधी बोकारो रेलवे स्टेशन आने-जाने वाले यात्रियों से लूटपाट करने के लिये अपने पास देसी पिस्तौल रखता था. उक्त अपराधी के खिलाफ भी विभिन्न थाना में कई मामले दर्ज है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये एसपी ने बालीडीह थानेदार सह इंस्पेक्टर कमल किशोर के नेतृत्व में टास्क फोर्स का गठन किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें