Advertisement
बीओआइ मामरकुदर का लिंक एक सप्ताह से फेल, लाभुक हैं परेशान
चास : बैंक ऑफ इंडिया मामरकुदर शाखा में पिछले एक सप्ताह से लिंक फेल है. इस कारण लाभुकों को बहुत परेशानी हो रही है. मंगलवार को भी लाभुक घंटों बैंक में रहे, लेकिन अंतत: लिंक फेल होने के कारण लौट गये. कई लाभुकों ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना व शौचालय निर्माण के लिये राशि […]
चास : बैंक ऑफ इंडिया मामरकुदर शाखा में पिछले एक सप्ताह से लिंक फेल है. इस कारण लाभुकों को बहुत परेशानी हो रही है. मंगलवार को भी लाभुक घंटों बैंक में रहे, लेकिन अंतत: लिंक फेल होने के कारण लौट गये. कई लाभुकों ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना व शौचालय निर्माण के लिये राशि निकासी के लिये आये हुये थे.
योजनाओं का निर्माण कार्य जारी रखने के लिये अगले किश्त की राशि निकालनी है, लेकिन बार-बार लिंक फेल होने की जानकारी दी जा रही है. दूर-दराज से अपने सारे काम छोड़कर आते है, लेकिन राशि नहीं मिलती है. कई दिनों से यह हाल होने के कारण बैंक में लगातार लाभुकों व उपभोक्ताओं की भीड़ बढ़ रही है.
आते हैं दूर-दूर से उपभोक्ता : मामरकुदर चौक स्थित बैंक ऑफ इंडिया में कई गांवों के ग्रामीणों का खाता है. अधिकांश ग्रामीणों को खाता में योजनाओं से संबंधित राशि आने पर ही बैंक जाना पड़ता है. 10 किलोमीटर की रेंज में यह एकमात्र बैंक है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement