Advertisement
विस्थापितों को न्याय नहीं मिला तो होगा आंदोलन : मेहता
बोकारो थर्मल : झारखंड में कोल इंडिया की इकाइयों सीसीएल, बीसीसीएल एवं इसीएल के विस्थापितों को न्याय नहीं मिला तो सभी कोलियरियों में भाकपा के बैनर तले लगातार आंदोलन किया जायेगा़ यह कहना है भाकपा के राज्य सचिव तथा हजारीबाग के पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता का. वह शुक्रवार को बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी के […]
बोकारो थर्मल : झारखंड में कोल इंडिया की इकाइयों सीसीएल, बीसीसीएल एवं इसीएल के विस्थापितों को न्याय नहीं मिला तो सभी कोलियरियों में भाकपा के बैनर तले लगातार आंदोलन किया जायेगा़ यह कहना है भाकपा के राज्य सचिव तथा हजारीबाग के पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता का. वह शुक्रवार को बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी के निदेशक भवन में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. कहा कि बेरमो की ढोरी कोलियरी में 866 एकड़ जमीन पर जारी उत्खनन कार्य राजा रामगढ़ से लिये गये 999 वर्ष के फर्जी लीज कागजात पर चल रहा है. इसकी उच्च स्तरीय जांच की जरूरत है.
आज तक नहीं मिला मुआवजा : श्री मेहता ने कहा कि ढोरी के अलावा कुजू एरिया के पुंडी, हजारीबाग के लईयो, कोसी, केदला, झारखंड, आम्रपाली एवं मगध में विस्थापितों से जबरन उनकी जमीन लेकर पुलिस प्रशासन के जोर पर उत्पादन जारी है. हकों के लिए आंदोलनों को डंडे के जोर पर दाब दिया जाता है. कहा कि झारखंड के विस्थापितों को उनकी जमीन के एवज में किसी भी प्रकार की नौकरी या मुआवजा आज तक नहीं दिया गया है़ झारखंड में कोयला क्षेत्र के विस्थापितों व प्रभावित रैयतों तथा बेरोजगारों के नियोजन के लिए चालू लोकल सेल में मैनुअल लोडिंग खत्म कर दी गयी. प्रत्येक लोकल सेलों में लोडिंग के नाम पर ट्रकों से वसूली गयी रकम की बंदरबांट सीसीएल, पुलिस, प्रशासन, यूनियन नेताओं तथा अन्य लोगों के बीच होती है़ पूर्व सासंद ने पूरे लोकल सेल मामले की जांच सीबीआइ से कराने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement