21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वच्छता सभी के लिए जरूरी : उपायुक्त

बोकारो : ओएनजीसी बोकारो की ओर से सहयोगिनी संस्था के आयोजन में रविवार से स्वच्छता पखवारा शुरू किया गया. अभियान बोकारो हवाई अड्डा के समीप उद्यान में चला. इस दौरान पौध रोपण, सफाई कार्यक्रम व नुक्कड़ नाटक हुआ. मुख्य अतिथि डीसी मृत्युंजय कुमार बरनवाल व विशिष्ट अतिथि एसपी कार्तिक एस व ओएनजीसी के परिसंपत्ति प्रबंधक […]

बोकारो : ओएनजीसी बोकारो की ओर से सहयोगिनी संस्था के आयोजन में रविवार से स्वच्छता पखवारा शुरू किया गया. अभियान बोकारो हवाई अड्डा के समीप उद्यान में चला. इस दौरान पौध रोपण, सफाई कार्यक्रम व नुक्कड़ नाटक हुआ. मुख्य अतिथि डीसी मृत्युंजय कुमार बरनवाल व विशिष्ट अतिथि एसपी कार्तिक एस व ओएनजीसी के परिसंपत्ति प्रबंधक नवीनचंद्र पांडेय ने पौधरोपण से कार्यक्रम की शुरुआत की.
डीसी श्री बरनवाल ने कहा : स्वच्छता सभी के लिए जरूरी है. सभी को जागरूक बनकर स्वच्छ बोकारो, स्वच्छ झारखंड व स्वच्छ भारत का निर्माण करना होगा. स्वच्छता अभियान को लेकर लगातार जिले में अलग अलग तरह के कई प्रकार के आयोजन किये जा रहे हैं. एसपी श्री कार्तिक ने कहा : स्वच्छता के मामले में राज्य व देश में बोकारो जिले ने भी अपनी विशिष्ट पहचान स्थापित की है.
अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए ओएनजीसी व सहयोगिनी संस्था का आयोजन सराहनीय है. श्री पांडेय ने कहा : स्वच्छता पखवारा का यही संदेश है कि खुद से लेकर घर परिवार व अपने आसपास के समाज को कितना स्वच्छ रख सकते हैं. समय-समय पर ऐसे आयोजनों से लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता आयेगी. कलाकारों ने स्वच्छता अभियान पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया.
मौके पर सहयोगिनी के निदेशक गौतम सागर, बोकारो जिला बाल कल्याण समिति अध्यक्ष डॉ विनय कुमार सिंह, संदीप कुमार, योगो पूर्ति, केएस रंधावा, मधुकर मोहन, ओएनजीसी के मुख्य अभियंता सह सीएसआर को-ऑर्डिनेटर राजेश पटवे, अमरेंद्र अनूप, तपन अड्डी, शेखर, रवि राय, प्रकाश समेत ओएनजीसी के दर्जनों अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें