Advertisement
विधिक जागरूकता शिविर मिली अधिकार की जानकारी
चास : झालसा व प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो मो शाकिर के निर्देश पर चास प्रखंड स्थित कांड्रा पंचायत के रामडीह गांव में एक विधिक जागरूकता शिविर आयोजित हुआ. शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो के सचिव आनंद मणि त्रिपाठी, चास प्रखंड के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सह […]
चास : झालसा व प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो मो शाकिर के निर्देश पर चास प्रखंड स्थित कांड्रा पंचायत के रामडीह गांव में एक विधिक जागरूकता शिविर आयोजित हुआ. शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो के सचिव आनंद मणि त्रिपाठी, चास प्रखंड के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सह सहायता केंद्र कांड्रा के विधिक सलाहकार कमल देव प्रसाद, पारा लीगल वोलंटियर सीताराम माहथा, अधिवक्ता सुरेश कुमार, अधिवक्ता विजय कुमार यादव व बेबी कुमारी ने लोगों को कानूनी जानकारी दी.
शताधिक श्रम कार्ड वितरित : उक्त शिविर में 100 से अधिक ग्रामीणों के बीच असंगठित मजदूरों के निबंधन का श्रम कार्ड वितरण किया गया. प्राधिकार के सचिव श्री त्रिपाठी ने असंगठित मजदूर से संबंधित कानूनी जानकारी के अलावा अन्य जन कल्याणकारी सरकारी योजनाओं से लोगों को अवगत कराया. ग्रामीणों को शिक्षा का अधिकार, सूचना का अधिकार समेत अन्य बुनियादी कानून व संवैधानिक सशक्तीकरण की विस्तृत कानूनी जानकारी दी गयी.
अन्य पंचायतों में भी लगा शिविर : जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो के मार्गदर्शन में चास व चंदनकियारी प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में भी शिविर लगाकर लोगों को कानूनी जानकारी दी गयी. सहायता केंद्र रानीपोखर पंचायत में पारा लीगल वोलंटियर सुखदेव शर्मा, सहायता केंद्र पिंड्राजोरा में अधिवक्ता जगत चंद्र महतो एवं पारा लीगल वोलंटियर जबा रानी महतो, सहायता केंद्र रितुडीह में अधिवक्ता सुचित्रा रानी हलदर एवं पारा लीगल वोलंटियर लक्ष्मी देवी सहायता केंद्र टुपरा में अधिवक्ता जगत चन्द्र महतो एवं पारा लीगल वोलंटियर देवदास पांडे बाटबिनोर में पारा लीगल वोलंटियर रतिलाल कुंभकार, चंदनकियारी पूर्वी में पारा लीगल वोलंटियर इसराइल अंसारी, आद्राकुड़ी में अधिवक्ता बलदेव पांडेय एवं पारा लीगल वोलंटियर महावीर सिंह चौधरी, सुनता में अधिवक्ता वासुदेव महतो एवं पारा लीगल वोलंटियर गणेश महतो ने ग्रामीणों को कानूनी जानकारी दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement