10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चास में बाइक की डिक्की से दो लाख 88 हजार रु उड़ाया

सोनी महिला समूह ने 24 शौचालय निर्माण के लिए निकाली थी राशि चास : थाना क्षेत्र के जोधाडीह मोड़ चंदनकियारी रोड पर शुक्रवार को एक खड़ी बाइक की डिक्की से दो लाख 88 हजार रुपये उचक्कों ने उड़ा लिया. उक्त रुपये जोधाडीह मोड़ स्थित बैंक ऑफ इंडिया से निकासी की गयी थी. इस रुपये से […]

सोनी महिला समूह ने 24 शौचालय निर्माण के लिए निकाली थी राशि

चास : थाना क्षेत्र के जोधाडीह मोड़ चंदनकियारी रोड पर शुक्रवार को एक खड़ी बाइक की डिक्की से दो लाख 88 हजार रुपये उचक्कों ने उड़ा लिया. उक्त रुपये जोधाडीह मोड़ स्थित बैंक ऑफ इंडिया से निकासी की गयी थी. इस रुपये से चंदनकियारी थाना क्षेत्र के कांशीटांड़ स्थित महिला समूह की ओर से शौचालय निर्माण का काम किया जाना था.
क्या है मामला : पुंडरु के कुशटांड़ स्थित सोनी महिला समूह की अध्यक्ष सरबानो बीबी ने अपने पति इश्तियाक अंसारी के साथ जोधाडीह मोड़ के बैंक ऑफ इंडिया से 24 शौचालय निर्माण के लिये दो लाख 88 हजार रुपये की निकासी की.
इनके साथ सचिव गीता देवी भी थी. इश्तियाक ने झाेला में रखी राशि अपनी बाइक (जेएच10एस-1047) की डिक्की में रख दी. इश्तियाक पेट्रोल भराने की बात कह आगे बढ़ गया और दोनों महिलाओं को धीरे-धीरे आगे आने को कहा. महिलाएं जोधाडीह मोड़ पर पहुंचती उससे पहले बदहवास हालत में इश्तियाक लौटा और रुपये डिक्की से गायब होने की बात कही. इस पर समूह की अध्यक्ष व सचिव हैरान हुई. वहीं से गुजर रहे चास एसडीपीओ महेश कुमार सिंह को इसकी जानकारी दी.
उन्होंने बैंक में वापस लाकर पीड़िताओं से पूछताछ की साथ ही घटनास्थल का भी मुआयना किया. इस दौरान इश्तियाक ने बताया कि वह पेट्रोल भराने के बाद चंदनकियारी रोड स्थित रितेश मोबाइल सेंटर के पास बाइक खड़ी कर कोल्ड ड्रिंक पीने लगा. लौटा तो डिक्की का ताला खुला पाया. साथ ही बताया कि वह एक युवक को रुपये रखा झोला ले जाते हुये देखा. थोड़ी देर पीछा किया, लेकिन एक बाइक पर वह सवार होकर फरार हो गया. हालांकि पुलिस इस मामले को संदेह की दृष्टि से देख रही है. फिलहाल इस मामले में समूह की अध्यक्ष, सचिव व अध्यक्ष पति को थाना में समाचार लिखे जाने तक पूछताछ जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें