Advertisement
एसबीआइ प्रशासनिक भवन शाखा का डीबीआर बरामद बोकारो : हसन चिकना की निसानदेही पर पुलिस ने एसबीआई प्रशासनिक भवन शाखा से चोरी गया डीबीआर वहीं के जंगल से रविवार को बरामद कर लिया है. एसबीआइ प्रशासनिक भवन शा
बोकारो : हसन चिकना की निसानदेही पर पुलिस ने एसबीआई प्रशासनिक भवन शाखा से चोरी गया डीबीआर वहीं के जंगल से रविवार को बरामद कर लिया है. एसबीआइ प्रशासनिक भवन शाखा का लॉकर तोड़कर करोड़ों का जेवरात चुराने के मामले के मुख्य अभियुक्त हसन चिकना से दस दिनों तक पूछताछ करने के बाद पुलिस को […]
बोकारो : हसन चिकना की निसानदेही पर पुलिस ने एसबीआई प्रशासनिक भवन शाखा से चोरी गया डीबीआर वहीं के जंगल से रविवार को बरामद कर लिया है. एसबीआइ प्रशासनिक भवन शाखा का लॉकर तोड़कर करोड़ों का जेवरात चुराने के मामले के मुख्य अभियुक्त हसन चिकना से दस दिनों तक पूछताछ करने के बाद पुलिस को यह सफलता मिली है.
गौरतलब है कि इससे पहले भी एक डीबीआर बरामद किया गया है. अब दूसरा डीबीआर मिलने से पुलिस को चोरी के साक्ष्य प्रतुति करने में सुविधा होगी. बीएस सिटी थाना पुलिस ने हसन चिकना को रिमांड अवधि पूरी होने पर रविवार को न्यायिक हिरासत में चास जेल भेज दिया. पुलिस ने उसे न्यायालय के आदेश पर दो बार पांच-पांच दिनों के लिए रिमांड पर लिया था. अब सेक्टर चार थाना पुलिस ने हसन चिकना गैंग के अपराधी मो अख्तर को दो दिनों के लिए पूछताछ के लिए रविवार को रिमांड पर लेगी.
मो अख्तर से पुलिस साईं मंदिर से हुई लाखों के जेवरात चोरी के मामले में पूछताछ करेगी. उक्त कांड में हसन चिकना के साथ मो अख्तर व अन्य सहयोगी शामिल थे. पुलिस अब मो अख्तर से पूछताछ कर साईं मंदिर से चोरी गये जेवरात बरामद करने का प्रयास करेगी. हसन चिकना से लंबी पूछताछ में पुलिस को कई राज्यों में बैंक लॉकर चोरी व बड़े ज्वेलरी हाउस में चोरी कांड के सुराग मिले हैं. चिकना से मिले सुराग को पुलिस ने अन्य राज्य के पुलिस से भी साझा किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement