Advertisement
साईं मंदिर से चोरी गया चांदी का मुकुट बरामद
बोकारो : सेक्टर 6 स्थित सांईं मंदिर से जेवरात चोरी के मामले में बोकारो पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने इस मामले में एसबीआइ बैंक लॉकर चोरी कांड में जेल गये अभियुक्त जितेंद्र शाह उर्फ जीतू शाह से पूछताछ कर चोरी की इस घटना का उद्भेदन किया है. पुलिस ने बैंक लॉकर चोरी कांड […]
बोकारो : सेक्टर 6 स्थित सांईं मंदिर से जेवरात चोरी के मामले में बोकारो पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने इस मामले में एसबीआइ बैंक लॉकर चोरी कांड में जेल गये अभियुक्त जितेंद्र शाह उर्फ जीतू शाह से पूछताछ कर चोरी की इस घटना का उद्भेदन किया है. पुलिस ने बैंक लॉकर चोरी कांड में जेल भेजे गये अभियुक्त मिथुन स्वर्णकार से पूछताछ कर उसकी निशानदेही पर सांईं मंदिर से चोरी किया गया सौ ग्राम का चांदी का मुकुट बरामद किया है.
चोरी के जेवरात को मिथुन ने गलाया : चोरी के जेवरात को हसन चिकना ने मिथुन स्वर्णकार को बेचने के लिए दिया था. मिथुन ने सोना का जेवर गलाकर मालदा के ही विभिन्न ग्राहकों को बेच दिया. फिलहाल मिथुन के पास सांईं मंदिर से चोरी किया गया चांदी का जेवरात मौजूद था. उसे पुलिस ने उसकी निशानदेही पर मालदा से बरामद किया है. सांईं मंदिर चोरी मामले के उद्भेदन के लिए एसपी कार्तिक एस ने एक टीम गठित की थी. उक्त टीम में सिटी डीएसपी अजय कुमार, बीएस सिटी थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर मदन मोहन प्रसाद सिन्हा, बालीडीह थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर कमल किशोर, सेक्टर 6 थाना प्रभारी विपिन कुमार, सियालजोरी थाना प्रभारी रंजीत कुमार व सेक्टर 6 थाना के दारोगा दीप नारायण सिंह शामिल थे.
मंदिर की रेकी करने के बाद दिया था घटना को अंजाम
इस संबंध में सिटी डीएसपी अजय कुमार ने सेक्टर 1 स्थित अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को बताया : सांईं मंदिर में हुए चोरी की घटना में साहिबगंज निवासी कुख्यात अपराधी हसन शेख उर्फ चिकना, शमीम अख्तर, पश्चिम बंगाल के जिला हावड़ा गोलाबारी थाना क्षेत्र निवासी मोहम्मद अख्तर, राहुल चौधरी, पश्चिम बंगाल के जिला मालदा निवासी मिथुन स्वर्णकार, सनावल शेख व सेक्टर 9 निवासी पिंटू यादव शामिल है. बैंक लॉकर चोरी कांड में जेल भेजे गये अभियुक्तों को रिमांड में लेकर जब पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि हसन चिकना गैंग के अपराधी गत 26 नवंबर को धनबाद के आर्य निवास होटल में ठहरे थे. इस दौरान उक्त सभी अपराधियों ने बोकारो आकर चार दिनों तक सांईं मंदिर की रेकी की थी. गत 30 जनवरी की रात साईं मंदिर का ताला तोड़कर हसन चिकना गैंग के सदस्यों ने पांच से छह लाख का सोना-चांदी का जेवर साईं मंदिर के कार्यालय की अलमारी तोड़कर चुरा लिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement