बोकारो : हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर आठ डी, आवास संख्या 3104 का ताला तोड़ कर चोरों ने दो लाख रुपये मूल्य का जेवरात व नकदी चुरा ली. उक्त आवास सुनील कुमार मांझी का है़ घटना के दौरान श्री मांझी अपने आवास में ताला बंद कर भगीनी की शादी में शामिल होने पूरे परिवार के साथ शहर से बाहर गये हुए थे़ बुधवार रात श्री मांझी लौटे तो आवास के मुख्य दरवाजा पर लगी कुंडी उखड़ी हुई थी.
घर के अंदर सारा समान बिखरा पड़ा था़ आवास की जांच करने पर पता चला कि चोरों ने आवास के अंदर रखे आलमारी को तोड़कर सोना का झुमका, चेन, लॉकेट, दो जोड़ा कंगन, तीन नथुनी, दो अंगुठी, चांदी की दो जोड़ी पायल व एक लैपटॉप चुरा लिया है. चोरी गये सामानों की कीमत दो लाख रुपये बतायी गयी है़
आवास की जांच करने के बाद श्री मांझी ने अज्ञात चोर के खिलाफ गुरुवार को हरला थाना में मामला दर्ज कराया है़ उल्लेखनीय है कि हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर नौ बी रोड के फुटपाथ मार्केट में मौजूद वेलकम कपड़ा दुकान का एलबेस्टर सीट काट कर चोरों ने मंगलवार की रात 65 हजार रुपये नकद समेत डेढ़ लाख रुपये मूल्य का कपड़ा चुरा लिया.