21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं रहे एडवेंचर स्पोर्ट्स मैन निर्मल कुमार डे

90 साल की आयु में बीजीएच में ली अंतिम सांस सेक्टर 06 स्थित कब्रिस्तान में अंतिम संस्कार आज बोकारो के खेल व खिलाड़ी जगत में शोक की लहर बोकारो : बोकारो के एडवेंचर स्पोर्ट्स मैन निर्मल कुमार डे नहीं रहे. बुधवार देर रात बीजीएच में अंतिम सांस ली. 90 वर्षीय निर्मल कुमार के देहांत की […]

90 साल की आयु में बीजीएच में ली अंतिम सांस

सेक्टर 06 स्थित कब्रिस्तान में अंतिम संस्कार आज
बोकारो के खेल व खिलाड़ी जगत में शोक की लहर
बोकारो : बोकारो के एडवेंचर स्पोर्ट्स मैन निर्मल कुमार डे नहीं रहे. बुधवार देर रात बीजीएच में अंतिम सांस ली. 90 वर्षीय निर्मल कुमार के देहांत की खबर से खेल व खिलाड़ी वर्ग मर्माहत है. पत्नी ज्योर्तिमय डे ने गुरुवार को बताया : शुक्रवार को पार्थिव शरीर बीजीएच से को-ऑपरेटिव कॉलोनी स्थित निवास स्थान जायेगा. दोपहर में सेक्टर 04 स्थित सिटी चर्च में अंतिम दर्शन के लिए रखा जायेगा. सेक्टर 06 स्थित कब्रिस्तान में पार्थिव शरीर दफन किया जायेगा. खेल प्रेमियों ने कहा : बोकारो सहित झारखंड को निर्मल दा के निधन से अपूरणीय क्षति हुई है. 90 वर्ष की आयु में भी निर्मल दा नये व युवा खिलाड़ी को प्रोत्साहित करते थे. इनकी कमी हमेशा खलेगी.
निर्मल कुमार डे की उपलब्धियां
एशिया लाइफ लांग स्पोर्टिंग स्प्रीट अवार्ड, 2012 – चीन व ताइवान
श्रीलंकार मास्टर्स एथलीट चैंपियनशिप, 2012 – स्वर्ण पदक (श्रीलंका)
कॉमनवेल्थ खेल आयोजन का क्वीन बैंटन धारक – 2010
झारखंड सरकार की ओर से शांति मिशन के लिए पाकिस्तान का दौरा
खेल में लाइफ टाइम योगदान के लिए एल्बर्ट एक्का अवार्ड – झारखंड सरकार
शांति व मित्रता के लिए मिश्र, इजराइल, फिलिस्तीन व जॉर्डन का दौरा
स्वच्छ भारत मिशन के सदस्य के रूप में नामित
सेल (बीएसएल) की ओर से राष्ट्रीय अवार्ड विजेता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें