बोकारो : डीसी बोकारो-सह-जियाडा के क्षेत्रीय निदेशक मृत्युंजय कुमार वरणवाल की अध्यक्षता में मंगलवार को 29 वीं संयुक्त प्रोजेक्ट क्लीयरेंस कमेटी (पीसीसी) की बैठक बियाडा भवन में हुई. चार घंटे तक चली बैठक में 39 इकाइयों के मामले उठाये गये.
इसमें छह मामलों को सशर्त रूप से स्वीकृत दी गयी. इसमें 222 करोड़ रुपये निवेश करने वाली कौशल त्रिवेणी फूड पार्क लिमिटेड को फूड पार्क चंदनकियारी में स्थापित करने की सशर्त स्वीकृति शामिल है. उससे निवेश संबंधित फंड के विवरण की मांग की गयी है. वहीं छह मामलों को कागजात आदि की कमी के कारण खारिज कर दिया गया. समिति ने निर्णय लिया कि वैसे मामले जिसमें एक ही प्लॉट एक से अधिक आवेदन आये है.
वैसे सात मामलों ऑनलाइन बोली के माध्यम से प्लॉट आवंटन की जायेगी. जियाडा के क्षेत्रीय निदेशक ने कहा कि अगली बार से बिना सभी आवश्यक कागजात पीसीसी की बैठक में कोई मामला नहीं रखा जायेगा. कहा कि बैठक में मामलों को लेने से पहले उचित जांच की आवश्यकता है. उन्होंने समिति के सभी सदस्यों को बैठक से पहले प्रारंभिक अभ्यास करने की सलाह दी. ताकि मामलों को बैठक में स्वीकृत किया जा सके. अगली बैठक में विचार के लिए पेंडिंग नहीं रखा जाय. बैठक में सचिव जियाडा मनोज जायसवाल, एडीओ रंजीत कुमार, सहायक निदेशक एमएसएमइ, क्षेत्रीय अधिकारी जेएसपीसीबी, एलडीएम के अलावा विभिन्न इकाइयों के सभी प्रतिनिधियों ने भाग लिया.
