बोकारो, चिन्मय विद्यालय बोकारो में शुक्रवार को मातृ पूजा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. चिन्मय मिशन बोकारो की आचार्या स्वामिनी संयुक्तानंद सरस्वती के मार्गदर्शन में कक्षा तीसरी से पांचवीं तक के विद्यार्थियों ने अपनी माता की पूजा की. आचार्या के साथ मंच से शिक्षिका कुमारी सरिता ने मातृ पूजा की. इसके बाद विद्यार्थियों को संकल्प कराया गया. मां की आरती करायी गयी. स्वामिनी संयुक्तानंद ने कहा कि भगवान के रूप में साक्षात मां होती है. मां की पूजा व वंदना से बड़ी कोई पूजा नहीं. कहा कि विद्यार्थियों को अपने जीवन में सभी दैनिक कार्यों के साथ आध्यात्मिक कार्यों को भी शामिल जरूर करना चाहिए. इसके बाद आचार्या ने शक्ति स्वरूप मां दुर्गा का ध्यान करते हुए उनके 108 नामों का जाप किया, जिसपर विद्यार्थियों ने हर नाम के साथ अपनी मां के चरणों में एक पुष्प सुमन अर्पित किया. स्कूल सचिव महेश त्रिपाठी व प्राचार्य सूरज शर्मा ने कहा कि स्कूल परिवार बच्चाें को शिक्षा के साथ संस्कार भी देने के प्रति कटिबद्ध है. बच्चों को शुरू से हीं मानवीय मूल्य की शिक्षा देनी चाहिये. मौके पर उप प्राचार्य नरमेंद्र कुमार, मिडिल विंग की एकेडमिक सुपरवाइजर रश्मि सिंह उपस्थित थी .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

