बोकारो के उपायुक्त राय महिमापत रे के पिता का आज रांची के मेडिका में इलाज के दौरान निधन हो गया. वे उत्तरप्रदेश के पूर्व डीजी रह चुके थे.बतायाजा रहा हगै कि उमापत रे बोकारो में बीमार हुए थे. जिन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची के मेडिका में भर्ती कराया गया था. उमापत रे यूपी के सेवा निवृत्त डीजी थे. जब वे अपने पुत्र डीसी बोकारो के आवास में थे, तबबोकारो में उन्हें हार्ट अटैक हुआ था. तत्काल बोकारो जेनरल अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया था. जहाँ से उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची के मेडिका में भर्ती कराया गया था. वे वहाँ कोमा में चले गए थे. बताया जा रहा है कि उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा था.
आज सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली. इनके असामयिक निधन पर बोकारो प्रशासनिक महकमे में शोक की लहर है. प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश ठाकुर ने उनके असामयिक निधन पर गहरा दुःख व्यक्त की है. उनके पार्थिव शरीर को दाहसंस्कार के लिए सड़क मार्ग से उनके पैतृक निवास लखनऊ के जाया जा रहा है. लखनऊ रवाना होने से पूर्व रांची में उनके सम्मान स्वरूप गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस दौरान राज्य के अपर मुख्य सचिव अमित खरे, सचिव के के सोन,आराधना पटनायक,डीसी रांची मनोज कुमार,हिमानी पांडेय,राहुल शर्मा,नगर आयुक्त रांची शांतनु अग्रहरि,सीआईडी एसपी वाई एस रमेश,निदेशक डीआरडीए बोकारो संदीप कुमार,डीटीओ बोकारो संतोष गर्ग,कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजेश ठाकुर समेत कई अधिकारी उपस्थित रहें.