22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”परीक्षा से तय होता है छात्रों का भविष्य”

बोकारो: परीक्षा के परिणाम से छात्रों का भविष्य तय करता है. यह कहना है केंद्रीय विद्यालय संगठन रांची संभाग के उपायुक्त नागेंद्र गोयल का. वे सेक्टर चार स्थित केंद्रीय विद्यालय नंबर एक में आयोजित 15 केंद्रीय विद्यालयों के प्राचार्य सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य […]

बोकारो: परीक्षा के परिणाम से छात्रों का भविष्य तय करता है. यह कहना है केंद्रीय विद्यालय संगठन रांची संभाग के उपायुक्त नागेंद्र गोयल का. वे सेक्टर चार स्थित केंद्रीय विद्यालय नंबर एक में आयोजित 15 केंद्रीय विद्यालयों के प्राचार्य सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य आगामी 12 वीं बोर्ड की परीक्षा में विद्यार्थियों को बेहतर से बेहतर परिणाम दिलाना है. उन्होंने कहा कि इसके लिए प्राचार्यों एवं शिक्षकों ने उनके श्रम को ध्यान में रखकर कार्य योजना बनायी है.

गोयल ने कहा कि मार्च महीने में कला, विज्ञान एवं वाणिज्य की 12 वीं कक्षा की परीक्षा होगी. मौके पर विशिष्ट अतिथि सहायक आयुक्त निरंजन कुमार भी विचार रखा. केंद्रीय विद्यालय नंबर एक की प्राचार्या ओडिल सुशीला मिंज के नेतृत्व में स्काउट गाइड के छात्रों ने अतिथियों का स्वागत किया. साथ ही विद्यार्थियों ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर अतिथियों का मन मोह लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें