मौके पर मंजूरा के मुखिया नरेश कुमार महतो, पंचायत सचिव राजिकशोर मिश्रा, गर्री मुखिया सिकंदर कपरदार, दुर्गापुर मुखिया सरिता देवी, पोंडा मुखिया सुमित्रा देवी, स्वच्छताग्राही सह पंचायत स्वयंसेवक मिथिलेश कुमार महतो, पंचायत स्वयंसेवक दिलीप कुमार महतो, संजू कुमारी, स्मिता गौतम आदि मौजूद थे.
Advertisement
शौचालय के लिए खोदे गये 160 गड्ढे
कसमार: कसमार प्रखंड के सभी 15 पंचायतों में सोमवार को एक दिवसीय गड्ढा खोदो अभियान चलाया गया. इसमें कसमार, गर्री, पोंडा, मंजूरा, दांतू, सोनपुरा, मधुकरपुर, बरईकला, दुर्गापुर, बगदा, खैराचातर, सिंहपुर , मुरहुलसुदी, टांगटोना व हिसिम पंचायत में 160 शौचालय के लिए गड्ढे खोदे गये. कसमार बीडीओ किकू महतो ने कसमार , गर्री, मंजूरा, दुर्गापुर समेत […]
कसमार: कसमार प्रखंड के सभी 15 पंचायतों में सोमवार को एक दिवसीय गड्ढा खोदो अभियान चलाया गया. इसमें कसमार, गर्री, पोंडा, मंजूरा, दांतू, सोनपुरा, मधुकरपुर, बरईकला, दुर्गापुर, बगदा, खैराचातर, सिंहपुर , मुरहुलसुदी, टांगटोना व हिसिम पंचायत में 160 शौचालय के लिए गड्ढे खोदे गये. कसमार बीडीओ किकू महतो ने कसमार , गर्री, मंजूरा, दुर्गापुर समेत कई पंचायतों का निरीक्षण किया.
पेटरवार : गड्ढा खोदो अभियान का उद्घाटन : पेटरवार. पेटरवार प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने आवासों में शौचालय निर्माण कराने के उद्देश्य से सोमवार को गड्ढा खोदो अभियान शुरू हुआ. मौके पर जिला कार्यक्रम समन्वयक पंकज दुबे व रूपेश तिवारी ने प्रखंड के दारिद पंचायत का निरीक्षण किया. मौके पर सैरुन निशा, मोहन मांझी, नुनिया देवी व गुडी देवी के आवासों की जांच की गयी़ मुखिया शीला देवी, मनरेगा के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी प्रमोद कुमार, रोजगार सेवक भुनेश्वर महतो, सुनील दास गुरु आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement