इसमें प्रथम राउंड में 50 मीटर बालक वर्ग में महेंद्र करमाली चास महाविद्यालय चास, जीतेंद्र कुमार बी एस सिटी कॉलेज बोकारो, बंकिम चंद्र हेंब्रम चास महाविद्यालय एवं बालिका वर्ग में गुड़िया कुमारी, शिवानी शर्मा बीएस सिटी कॉलेज बोकारो, ममता टुडू बीएसएसएम धनबाद ने जीत दर्ज की है. मुख्य अतिथि श्री नारायण ने कहा कि प्रतिभागियों को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि चास महाविद्यालय में काफी संभावनाएं है. सिर्फ इसे तरासने के साथ-साथ संरक्षण और हौसला अफजाई की आवश्यकता है.
इसके पूर्व इस महाविद्यालय से कई प्रतिभागी राज्यस्तरीय तींरदाजी प्रतियोगिता में परचम लहरा चुके है. मैं इस महाविद्यालय के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा. कमांडेट श्री सिंह ने कहा कि यहां के युवा प्रतिभागी होनहार है और ये कल के भविष्य है. इन्हें सही मार्ग दर्शन के साथ राष्ट्रीय भावना के बोध की आवश्यकता है. अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रार्चाय डॉ एस के शर्मा ने कॉलेज की गतिविधियों की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए शिक्षण के अतिरिक्त खेलकूद की महत्ता पर प्रकाश डाला. आयोजन सचिव प्रो विजय प्रकाश ने बताया कि अभी तक आठ महाविद्यालय ने प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए पंजीयन कराया है. कार्यक्रम का संचालन डॉ एस पी टंडन ने किया.