बोकारो थर्मल. सीसीएल कथारा एरिया अंतर्गत गोबिंदपुर परियोजना को नेशनल सेफ्टी के रनर अप का अवार्ड राष्ट्रपति देंगे. उक्त अवार्ड 17 अगस्त को नयी दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में दिया जायेगा़.
उक्त अवार्ड वर्ष 2013 के लिए दिया जायेगा. राष्ट्रपति के हाथों अवार्ड लेने के लिए परियोजना के खान प्रबंधक आरके पाठक तथा ओवरमैन कमलेश कुमार सोनी 15 अगस्त को दिल्ली के लिए रवाना होंगे़ इसकी जानकारी खान प्रबंधक ने दी़