बोकारो : सिटी सेंटर स्थित एचडीएफसी बैंक से रुपये की निकासी कर स्कूटी से घर जा रही एक महिला से बाइक सवार बदमाशों ने 1.28 लाख रुपया छीन लिये. घटना बीएस सिटी थाना क्षेत्र के बीएसएल प्रशासनिक भवन मोड़ के पास शुक्रवार की शाम को हुई है. छिनतई की शिकार महिला सिवनडीह निवासी शहीना बीबी है. घटना की तुरंत सूचना शहीना बीबी ने स्थानीय थाना को दी. महिला के अनुसार, वह सिटी सेंटर स्थित एचडीएफसी बैंक में शाम के समय रुपये निकालने आयी थी.
बैंक से 1.10 लाख की निकासी कर शहीना बीबी अपनी स्कूटी से शाम साढ़े पांच बजे बीएसएल प्रशासनिक भवन के रास्ते घर जा रही थी. उसके हैंड बैग में 18 हजार रुपये पहले से थे. वाहन चलाने के दौरान शहीना ने अपना हैंड बैग स्कूटी के हैंडिल में टांग दिया था. जब वह बीएसएल प्रशासनिक भवन के पास पहुंची. इसी दौरान काले रंग की बाइक पर सवार दो युवक पीछे से आये. झपट्टा मारकर रुपया से भरा बैग लेकर फरार हो गये. घटना की सूचना पाकर पुलिस ने शहर के सभी चौक-चौराहा पर जांच अभियान चलाया लेकिन अपराधियों का कुछ पता नहीं चला. अपराधियों की पहचान के लिये पुलिस बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है.