बोकारो : सरकार की नीतियों से मजदूरों में त्राहिमाम की स्थिति है. सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम को निजी हाथों में देकर मजदूरों के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश हो रही है. यह बात बोकारो इस्पात कामगार यूनियन ‘एटक’ के महामंत्री पीके पांडेय ने कही. रविवार को सेक्टर तीन स्थित कार्यालय में स्वयंवर पासवान की अध्यक्षता में यूनियन की बैठक हुई. श्री पांडेय बैठक को संबोधित कर रहे थे. कहा : विश्वेश्वरैया, सेलम व एलॉय स्टील को निजी हाथों में देने का निर्णय सरकार ने लिया है.
यह देश के साथ विश्वासघात है.श्री पांडेय ने कहा : मजदूरों के वेज रीविजन पर अभी तक कोई सहमति नहीं बनी है. सााथ ही पेंशन स्कीम पर भी कोई काम नहीं हो रहा है. ठेका मजदूरों का न्यूनतम वेतन 18 हजार रुपया अभी तक नहीं दिया जा रहा है. साथ ही समान काम के लिए समान वेतन की दिशा में पहल नहीं हो रही है. यह सभी सरकार को असफल बताने के लिए काफी है. कहा : 13 जुलाई को विभिन्न मांग को लेकर एडीएम भवन पर फैसला कराओ प्रदर्शन किया जायेगा. अब्दुल्लाह, बीएन राय, पीके राय, संतोष कुमार, जीसी दास, राजू कुमार आदि मौजूद थे.