जहानाबाद नगर. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा तथा वार्षिक माध्यमिक परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन की तैयारी भी प्रारंभ हो गयी है. जिले में दो केंद्रों पर 27 फरवरी से 8 मार्च तक इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य किया जायेगा. जबकि दो केंद्रों पर ही 1-10 मार्च तक मैट्रिक परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य किया जायेगा.
27 से आठ मार्च तक इंटर व एक से 10 मार्च तक मैट्रिक की उत्तरपुस्तिकाओं का किया जायेगा मूल्यांकन
जिले में इंटर की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए गांधी स्मारक इंटर विद्यालय तथा राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय में केंद्र बनाया गया है. जबकि मैट्रिक की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए गौतम बुद्ध उच्च विद्यालय तथा मुरलीधर उच्च विद्यालय में मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है. इंटर तथा मैट्रिक की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन तथा अन्य गोपनीय कार्य के उद्देश्य से शिक्षकों को पोर्टल पर खाता अपडेट करने का निर्देश दिया गया है. इसे लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति परीक्षा नियंत्रक उच्च माध्यमिक ने निर्देश जारी किया है.इंटर एवं मैट्रिक की कॉपियों का मूल्यांकन करने वाले शिक्षकों का भुगतान भी ऑनलाइन किया जायेगा. इस कार्य के लिए सपरीक्षक, प्रधान परीक्षक की नियुक्ति ऑनलाइन अपडेट किये गये शिक्षक डायरेक्टरी के आधार पर किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

