13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Maharashtra Civic Body Election: चुनाव प्रचार थमा, 29 नगर निकायों में 15 जनवरी को मतदान

Maharashtra Civic Body Election: महाराष्ट्र में 29 नगर निकायों के लिए होने वाले चुनावों के लिए प्रचार अभियान मंगलवार को समाप्त हो गया. सभी की नजरें बीएमसी पर टिकी हैं, जहां महायुति और ठाकरे बंधुओं के बीच कड़ी टक्कर होगी.

Maharashtra Civic Body Election: नगर निकायों के 893 वार्ड में फैली 2869 सीटों के लिए मतदान 15 जनवरी को सुबह 7.30 बजे शुरू होगा और शाम 5.30 बजे संपन्न होगा. कुल 3.48 करोड़ मतदाता 15931 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. जिनमें मुंबई के 1700 और पुणे के 1166 उम्मीदवार शामिल हैं. मतगणना 16 जनवरी को होगी.

सीएम देवेंद्र फडणवीस ने महायुति के लिए जमकर किया प्रचार

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सत्तारूढ़ गठबंधन महायुति के लिए चुनाव प्रचार का नेतृत्व किया. उन्होंने गठबंधन के उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करने के जिए पूरे राज्य का दौरा किया.

इन 29 नगर निकाय में होना है मतदान

29 नगर निकायों के चुनाव 6 साल से अधिक समय के बाद हो रहे हैं जिनका कार्यकाल 2020 और 2023 के बीच समाप्त हुआ था. इनमें से नौ मुंबई महानगर क्षेत्र में हैं. चुनावी संग्राम में छत्रपति संभाजीनगर, नवी मुंबई, वसई-विरार, कल्याण-डोंबिवली, कोल्हापुर, नागपुर, मुंबई, सोलापुर, अमरावती, अकोला, नासिक, पिंपरी-चिंचवड, पुणे, उल्हासनगर, ठाणे, चंद्रपुर, परभणी, मीरा-भायंदर, नांदेड़-वघाला, पनवेल, पांडे भिवंडी-निजामपुर, लातूर, मालेगांव, सांगली-मिराज-कुपवाड, जलगांव, अहिल्यानगर, धुले, जालना और इचलकरंजी शामिल हैं.

कौन पार्टी कितनी सीटों पर लड़ रही चुनाव?

मुंबई में सीटों के अंतिम बंटवारे के अनुसार, भाजपा 137 सीट पर और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना 90 सीट पर चुनाव लड़ रही है. वहीं, NCP 94 सीट पर अलग से चुनाव लड़ रही है. शिवसेना (UBT) ने 163 उम्मीदवार, MNS ने 52, कांग्रेस ने 143 और VBA ने 46 उम्मीदवार उतारे हैं. कांग्रेस ने राज्य के शेष हिस्सों में 1263 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं.

चुनाव से ठीक पहले साथ आए उद्धव और राज, पवार का भी जागा चाचा प्रेम

नगर निकाय चुनाव में बीजेपी को कड़ी टक्कर मिलने वाली है. क्योंकि बीस साल पहले अलग हुए चचेरे भाई उद्धव और राज ठाकरे चुनाव से ठीक पहले एकजुट हो गए, जबकि NCP के प्रतिद्वंद्वी गुटों ने पुणे, पिंपरी-चिंचवड और परभनी चुनावों के लिए हाथ मिला लिया. सत्ता में बीजेपी और शिवसेना के सहयोगी अजित पवार ने दो सीटों पर अपने चाचा शरद पवार के साथ गठबंधन किया है. जो बीजेपी के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकता है.

ये भी पढ़ें: निकाय चुनाव के बाद महाराष्ट्र में होगा खेला? एनसीपी के दोनों गुट हो सकते हैं एक

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel