31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेमंत सोरेने ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया कहा, मजबूत विपक्ष की भूमिका निभायेंगे

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्यपाल डॉ सैयद अहमद को अपना इस्तीफा सौंप दिया. इस्तीफा देने के बाद उन्होंने पार्टी की हार स्वीकार करते हुए कहा, हमारी पार्टी मजबूत विपक्ष की भूमिका निभायेगी हेमंत सोरेन ने कहा, ‘‘हमने हर काम ईमानदारी से किया. सरकार भी दमदार चलायी और अब विपक्ष की भूमिका भी […]

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्यपाल डॉ सैयद अहमद को अपना इस्तीफा सौंप दिया. इस्तीफा देने के बाद उन्होंने पार्टी की हार स्वीकार करते हुए कहा, हमारी पार्टी मजबूत विपक्ष की भूमिका निभायेगी

हेमंत सोरेन ने कहा, ‘‘हमने हर काम ईमानदारी से किया. सरकार भी दमदार चलायी और अब विपक्ष की भूमिका भी पूरी दमदार निभायेंगे.’’ सोरेन ने भाजपा और मोदी की ओर इशारा करते हुए कहा कि उनकी ‘छोटी सी पार्टी’ ने पूरे देश की ताकत का मुकाबला किया और उनको भी उनकी असलियत का एहसास करा दिया.
सोरेन ने चुनाव से पूर्व कांग्रेस और अन्य दलों के साथ महागठबंधन न हो पाने पर अफसोस तो जाहिर किया लेकिन कहा, ‘‘अब गडे मुर्दे उखाडने से कोई फायदा नहीं. हां भविष्य में गलतियों से सभी को सीख लेनी चाहिए.’’ उन्होंने कहा, झामुमो ने बडी ताकतों का अकेले मुकाबला किया और उसकी सेहत पर कोई असर नहीं पडा क्योंकि वह पहले भी 18 सीटों पर राज्य में काबिज थी और अब तो 19 सीटों पर काबिज हो गयी है.
उन्होंने कहा, ‘‘हमने 14 माह में भी अच्छी सरकार दी लेकिन जितना काम करना चाहते थे वह नहीं कर पाये जिससे जनता में थोडा असंतोष हो सकता है.’’ उन्होंने अपने मंत्रियों के हारने के बारे में पूछे जाने पर कहा कि शायद वह अपने क्षेत्र में पूरा काम नहीं कर सके होंगे अथवा अपने काम के बारे में लोगों को बता नहीं सके होंगे.उन्होंने चुनावों में मोदी लहर होने के बारे में पूछे गये सवाल पर कोई टिप्पणी नहीं की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें