21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चंदवा में पुल बहा, 25 गांव प्रभावित

चंदवा : लातेहार जिला के चंदवा व बालूमाथ प्रखंड को जोड़नेवाला कुसुम नदी पुल का एक स्पेन 13 सितंबर की देर शाम भारी बारिश में ध्वस्त हो गया. इससे क्षेत्र के 25 गांव के लोग मुख्यालय से कट गये हैं. रांची-मेदिनीनगर एनएच-75 स्थित सासंग यात्रा ी शेड से सांसग-सेरक -गुरतूर का यह शाखा पथ है. […]

चंदवा : लातेहार जिला के चंदवा व बालूमाथ प्रखंड को जोड़नेवाला कुसुम नदी पुल का एक स्पेन 13 सितंबर की देर शाम भारी बारिश में ध्वस्त हो गया. इससे क्षेत्र के 25 गांव के लोग मुख्यालय से कट गये हैं.

रांची-मेदिनीनगर एनएच-75 स्थित सासंग यात्रा ी शेड से सांसग-सेरक -गुरतूर का यह शाखा पथ है. पुल से होकर रोज दर्जनों वाहन गुजरते हैं. पुल बंद होने से ग्रामीण गुस्से में हैं. इनलोगों ने एनएच-75 जाम करने की घोषणा की है.

2008 में टूटे थे दो स्पेन : 2006 में 90 लाख रुपये की लागत से पांच स्पेन पुल का निर्माण कराया गया था. निर्माण के दो साल बाद ही 18 जून 2008 की पहली बारिश में ही दो स्पेन ध्वस्त हो गये थे. छह साल में दूसरी बार उक्त पुल का एक स्पेन ध्वस्त हो गया. ग्रामीण परेशान हैं. ग्राम्य अभियंत्रण संगठन (लातेहार) के जेइ सिद्धि पासवान व एइ नंद कुमार राम की देखरेख में संवेदक योगेंद्र प्रसाद साहू ने पुल का निर्माण कराया था. ग्रामीणों की मानें, तो आरंभ से ही पुल निर्माण की गुणवत्ता निमA स्तरीय थी. ग्रामीणों के विरोध को अभियंताओं ने तवज्जो नहीं दिया था.

25 गांव का संपर्क टूटा : कुसुम नदी पुल से बारी, रामपुर, नकटी, बरेनी, सेरक, एरूद, कीता, मासियातू, होलंग, लेजांग, बालू, कुरियांग व रजबार समेत 25 गांव के लोग आवागमन करते थे. पुल ध्वस्त हो जाने से ग्रामीणों का संपर्क टूट गया है. ग्रामीणों का संपर्क चंदवा, लातेहार व बालूमाथ से पूरी तरह कट गया है. पहली बार पुल ध्वस्त होने के बाद जिला प्रशासन ने जांच कमेटी गठित की थी.

ध्वस्त पुल देखने के बाद होगी कार्रवाई : इइ : इस बाबत ग्राम्य अभियंत्रण संगठन(लातेहार) के कार्यपालक अभियंता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने प्रभात खबर को बताया कि ध्वस्त पुल का अवलोकन किया जायेगा. अभियंताओं की टीम आवागमन बहाल करने का उपाय करेगी. इसके बाद आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. इसकी सूचना जिला प्रशासन को दे दी गयी है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel