रांची : नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, रांची ने नामकुम थाना के समीप से शनिवार को पांच लाख रुपये के गांजा के साथ वाहन चालक सहित पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है. जब्त वाहन से ब्यूरो की टीम ने 56 किलोग्राम गांजा भी बरामद किया है.
Advertisement
56 किलो गांजा के साथ वैशाली पटना के पांच तस्कर गिरफ्तार
रांची : नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, रांची ने नामकुम थाना के समीप से शनिवार को पांच लाख रुपये के गांजा के साथ वाहन चालक सहित पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है. जब्त वाहन से ब्यूरो की टीम ने 56 किलोग्राम गांजा भी बरामद किया है. गिरफ्तार तस्करों में वैशाली के मदन राय, प्रशांत राज, शशि कुमार […]
गिरफ्तार तस्करों में वैशाली के मदन राय, प्रशांत राज, शशि कुमार व सुनील कुमार और दीदारगंज (पटना) निवासी राम कुमार शामिल हैं. तस्कर जिस स्कॉर्पियो का इस्तेमाल कर रहे थे, उसमें पश्चिम बंगाल का नंबर लगा हुआ था. नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने स्कॉर्पियो को भी जब्त कर लिया है.
सभी ओड़िशा से गांजा लेकर बेचने के लिए बिहार ले जा रहे थे. गिरफ्तार आरोपियों ने गांजा तस्करी में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. पूछताछ में आरोपियों ने गांजा के अवैध कारोबार से जुड़े ओड़िशा के कुछ तस्करों और व्यापारियों के नाम भी बताये हैं. इनके बारे सत्यापन कराया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को ओड़िशा से एक वाहन में गांजा लेकर आने की सूचना मिली थी. इसी सूचना पर वाहन की खोज शुरू की गयी. संदेह के आधार पर जब स्कॉर्पियो को रोक गया. तब उसने सवार लोग नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम के सदस्यों को देखते ही घबरा गये. इसके बाज ब्यूरो की टीम ने लोगों को पकड़ कर वाहन की तलाशी ली और गांजा बरामद किया.
जानकारी के अनुसार पूर्व में बिहार के कुछ तस्कर ओड़िशा से गांजा लेकर आने और बिहार जाने के दौरान रांची में पकड़े जा चुके हैं. पहले भी यह बात सामने आ चुकी है कि ओड़िशा में कई लोग गांजा तस्करी से जुड़े हुए हैं. इनका काम लोगों को तस्करी के लिए कम कीमत पर गांजा उपलब्ध कराना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement