रांची : रिचार्ज के नाम पर रांची सहित राज्य भर के डिस्ट्रीब्यूटर व रिटेलर से करोड़ों की ठगी कर फरार हुई कंपनी क्रेजी ट्रांसफर प्राइवेट लिमिटेड के एचडीएफसी और आइसीआइसीआइ बैंक के खाते को लालपुर पुलिस ने सोमवार को फ्रीज करा दिया.
Advertisement
क्रेजी ट्रांसफर कंपनी के दोनों खाते फ्रीज हुए
रांची : रिचार्ज के नाम पर रांची सहित राज्य भर के डिस्ट्रीब्यूटर व रिटेलर से करोड़ों की ठगी कर फरार हुई कंपनी क्रेजी ट्रांसफर प्राइवेट लिमिटेड के एचडीएफसी और आइसीआइसीआइ बैंक के खाते को लालपुर पुलिस ने सोमवार को फ्रीज करा दिया. पता चला कि खाता नंबर 698305600663 आइसीआइसीआइ बैंक कल्याण इस्ट, महाराष्ट्र और खाता […]
पता चला कि खाता नंबर 698305600663 आइसीआइसीआइ बैंक कल्याण इस्ट, महाराष्ट्र और खाता नंबर 50200038790925 एचडीएफसी बैंक कल्याण, महाराष्ट्र का है. आइसीआइसीआइ बैंक के खाते में 70 रुपये और एचडीएफसी के खाते में सिर्फ 68 रुपये हैं.
पुलिस ने डंगराटोली पेंटालून शो-रूम के समीप जैक्सन प्लाजा में स्थित कंपनी के दफ्तर और पदाधिकारियों के हरमू साकेत बिहार स्थित फ्लैट की भी तलाशी ली. इस दौरान कुछ दस्तावेज मिले हैं, जिसकी पड़ताल की जा रही है. ठगी के शिकार संजीव कुमार की प्राथमिकी के बाद पुलिस ने कंपनी के कार्यालय को सील कर दिया था.
अधिक कमीशन का झांसा देकर की ठगी : रिचार्ज करने पर ज्यादा कमीशन मिलने का झांसा देकर कंपनी ने एक साल पहले से रांची और दूसरे जिलों के डिस्ट्रीब्यूटर व रिटेलर को जाल में फंसाया.
कहा गया था कि गूगल प्ले स्टोर से कंपनी के एप्लीकेशन एेप केजी ट्रांसफर डाउनलोड कर उसके माध्यम से रिचार्ज करें. इससे दो से पांच फीसदी तक कमीशन मिलेगा. कमीशन के चक्कर में डिस्ट्रीब्यूटर व रिटेलर डीटीएच रिचार्ज, मोबाइल रिचार्ज, लैंड लाइन बिलिंग, इलेक्ट्रिसिटी बिलिंग व मनी ट्रांसफर करने लगे, लेकिन कमीशन नहीं मिला.
आइसीआइसीआइ बैंक के एक खाते में 70 रुपये और एचडीएफसी के एक खाते में मिले सिर्फ 68 रुपये कंपनी के एप्लीकेशन एेप से रिचार्ज करने पर दो से पांच फीसदी तक कमीशन देने की बात कही गयी थी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement