23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दोस्त के साथ घूमने गयी थी युवती, अगवा कर दुष्कर्म का प्रयास, जानें पूरा मामला

जमशेदपुर : सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली थानान्तर्गत पुडिसिली गांव के पास बुधवार की रात करीब साढ़े नौ बजे अपराधियों ने सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया. अपने दोस्त के साथ घूमने गयी एक युवती का अपहरण होने की खबर पूरे शहर में तेजी से फैली. करीब तीन घंटे के बाद वह युवती जुगसलाई घोड़ाचौक भी पहुंचा […]

जमशेदपुर : सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली थानान्तर्गत पुडिसिली गांव के पास बुधवार की रात करीब साढ़े नौ बजे अपराधियों ने सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया. अपने दोस्त के साथ घूमने गयी एक युवती का अपहरण होने की खबर पूरे शहर में तेजी से फैली. करीब तीन घंटे के बाद वह युवती जुगसलाई घोड़ाचौक भी पहुंचा दी गयी. पूरे घटनाक्रम को लेकर दो जिलों की पुलिस परेशान रही. समाचार लिखे जाने तक युवती से जुगसलाई थाना में पूरे घटनाक्रम को लेकर गहन पूछताछ चल रही है.

यह है मामला : सोनारी दोमुहानी नदी पर बने नये पुल की दूसरी तरफ डोबो में घूमने गयी जुगसलाई निवासी एक युवती का तब अपहरण होने की बात सामने आयी, जब वह अपने दोस्त के साथ कार से कपाली की तरफ गयी थी. युवक व युवती अपनी गाड़ी रास्ते में रोककर बात कर रहे थे. इसी दौरान चार से पांच की संख्या में अपराधियों ने कार के पास पहुंचकर घटना को अंजाम दिया. युवती के दोस्त को कार से बाहर निकाला. पैसे लूट लिये. मारपीट की. इस दौरान जब लड़के ने पीछे देखा, तो युवती गायब थी. फिर युवती के अपहरण की बात चर्चा में आयी. युवक ने एक दूसरे व्यक्ति की मदद से पुलिस के पास पहुंचकर घटना की सूचना दी. तत्काल हरकत में आयी सरायकेला-खरसावां पुलिस ने पूर्वी सिंहभूम पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया. इस बीच रात 12 बजे सूचना मिली कि अपराधी युवती को जुगसलाई घोड़ा चौक के पास छोड़ गये हैं. इधर, युवती के परिजनों ने साथ गये युवक पर ही पूरे घटनाक्रम की साजिश रचने का आरोप लगाया.

दावा कर रहे हैं कि युवक ने ही अपने दोस्तों के साथ मिलकर युवती का अपहरण किया है. पुलिस के हत्थे चढ़ने के भय से झूठी कहानी सुना रहा है. युवती की बरामदगी की सूचना मिलने पर सरायकेला-खरसावां एसपी एस कार्तिक पुलिस बल के साथ जुगसलाई थाना पहुंचे. वहीं जमशेदपुर के सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट भी थाना पहुंचे. घटना के बारे में पीड़ित पक्ष अथवा पुलिस से विस्तृत ब्योरा नहीं मिल सका है. पुलिस फिलहाल इस मामले में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दे रही है. फिलहाल पूछताछ जारी है. युवती के रिश्तेदार भी थाना पहुंचे हुए हैं.

युवक ने बतायी आपबीती

वारदात के बाद मौके पर पहुंचे लोगों की ओर से की पूछताछ में जमशेदपुर के गाेलपहाड़ी के युवक आशुतोष उर्फ आशु ने बताया कि जुगसलाई गुरुद्वारा बस्ती निवासी युवती के साथ वह रात को दोमुहानी पर बने नये पुल से होते हुए एनएच की ओर गया था. इसी दौरान लौटने के क्रम में दोनों रास्ते में कार खड़ी कर बात कर रहे थे. अचानक से कुछ युवक पहुंचे. युवक खुद को स्थानीय बता रहे थे. फिर उनलोगों ने लड़के के साथ मारपीट शुरू कर दी तथा युवती को अपने साथ ले गये. पैसे भी लूट लिये. भुक्तभोगी युवक चंडीगढ़ में स्नातक की पढ़ाई करता है. फिलहाल वह शहर आया हुआ है.

युवक और युवती कार से घूमने गये थे. इस दौरान उनकी गाड़ी को घेरकर मारपीट की गयी. पैसे लूटे गये. अपराधी युवती को अपने साथ जंगल की ओर ले गये. जहां उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया. इस बीच घटना की सूचना मिलने पर सरायकेला पुलिस ने जमशेदपुर पुलिस के साथ मिलकर अभियान चलाया. इलाके में छानबीन शुरू की गयी. दहशत में आये अपराधियों ने युवती को अपनी गाड़ी में बैठा कर जुगसलाई घोड़ा चौक के पास छोड़ दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
एस कार्तिक,एसपी, सरायकेला-खरसांवा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें