रंका : चैनपुर थाना के बोंड़ी निवासी बकरीदू अंसारी पर बेटे को दहेज नहीं मिलने पर बहू नजबून बीबी को मारपीट कर घर से निकाल दिया है. नजबून बीबी रंका थाना के मानपुर निवासी क्यामुद्दीन अंसारी की पुत्री है. नजबून ने शुक्रवार को अपने पिता को लेकर रंका थाना पहुंची और इसकी लिखित शिकायत रंका थाना को दी.
नजबून के पिता क्यामुद्दीन अंसारी ने बताया कि वह अपनी बेटी की शादी पांच वर्ष पूर्व चैनपुर थाना के बोंड़ी निवासी बकरीदू अंसारी के पुत्र क्यामुद्दीन अंसारी के साथ किया था. तबसे लेकर उसके ससुराल के लोग दहेज को लेकर उसकी बेटी को हमेशा प्रताड़ित कर रहे हैं. उसका दामाद क्यामुद्दीन अंसारी बाहर रहता है.
नजबून ने बताया कि ससुर बकरीदू अंसारी, सास कुरैशा बीबी, ननद सकीला बीबी शुक्रवार को उसकी बेटी को मारपीट कर घर से निकाल दिये. नजबून का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है. इस संबंध में थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि नजबून की शिकायत पर मामले को दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.