रंका : भंडरिया थाना के फकीराडीह निवासी अमेरिका चौधरी का पुत्र विनय चौधरी व रंका थाना के गासेदाग निवासी नान्हु भुइयां की पुत्री वसंती कुमारी ने घर से भाग कर शादी कर ली. शादी के छह महीने बाद प्रेमिका अपनी प्रेमी को लेकर गासेदाग स्थित अपने गांव पहुंची.
इधर छह माह पूर्व ही वसंती के घर से गायब होने के बाद उसके पिता नान्हू भुइयां ने विनय के खिलाफ उसकी लड़की भगा ले जाने व दुष्कर्म करने का मामला गढ़वा कोर्ट में दर्ज कराया था. प्रेमी-प्रेमिका को घर लौटते ही वसंती के घरवालों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया. इसी के आलोक में रमकंडा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों प्रेमी-प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया.
इसके बाद वसंती को 364 के बयान हेतु गढ़वा कोर्ट में पेश किया. इस संबंध में रमकंडा के एसआइ प्रवीण कुमार ने बताया कि दोनों लड़का-लड़की घर से भाग कर कोर्ट में शादी रचा लिये हैं. इस संबंध में दर्ज मामले की छानबीन की जा रही है. फिलहाल लड़की का न्यायालय में बयान दर्ज कराया जा रहा है.