रांची : पंडरा के विद्यानगर निवासी मकान मालिक सह कोचिंग संचालक संजय कुमार तिवारी के घर से जेवरात की चोरी करनेवाले अशोक तिवारी के पुत्र समेत चार लोगों को पंडरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अशोक तिवारी का पुत्र संजय कुमार तिवारी के घर पर किरायेदार के रूप में रहता है.
मकान मालिक के घर से जेवर उड़ानेवाले किरायेदार के पुत्र सहित चार गिरफ्तार
रांची : पंडरा के विद्यानगर निवासी मकान मालिक सह कोचिंग संचालक संजय कुमार तिवारी के घर से जेवरात की चोरी करनेवाले अशोक तिवारी के पुत्र समेत चार लोगों को पंडरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अशोक तिवारी का पुत्र संजय कुमार तिवारी के घर पर किरायेदार के रूप में रहता है. कुछ दिनों पहले […]
कुछ दिनों पहले उसने अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर मकान मालिक संजय कुमार तिवारी के घर से 10 लाख रुपये के जेवरात, नकद व एटीएम कार्ड की चोरी की थी. इस संबंध में संजय तिवारी ने पंडरा ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
जांच के क्रम में पुलिस ने किरायेदार अशोक तिवारी के पुत्र को पकड़ा. पूछताछ के क्रम में उसने अपने तीन दोस्तों शेखर कुमार, अनिकेत कुमार, अंकुश कुमार के साथ चोरी करने की बात स्वीकारी. उसने यह भी बताया कि चोरी के बाद उसने साेनार अनिल सोनी के यहां जेवरात की बिक्री की थी. इसके बाद पुलिस ने चोरी के आरोप में चारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement