जमशेदपुर : टेल्को में सुमंत मूलगांवकर स्टेडियम के पास गुरुवार की सुबह 9:30 बजे तेज रफ्तार ब्रेजा कार ने दो स्कूटी को टक्कर मार दी. हादसे में एक स्कूटी में आगे सवार बच्चा अभिषेक सिंह (साढ़े चार साल) सड़क पर जा गिरा, जिसे अनियंत्रित कार ने कुचल दिया. अभिषेक की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं, कार की टक्कर से दोनों स्कूटी पर सवार सात लोग घायल हो गये. ब्रेजा कार टाटा मोटर्स के सुरक्षा अधिकारी की है, जिसे महिला चला रही थी.
BREAKING NEWS
अनियंत्रित कार से दो स्कूटी को टक्कर मारी, सड़क पर गिरे बच्चे को कुचला
जमशेदपुर : टेल्को में सुमंत मूलगांवकर स्टेडियम के पास गुरुवार की सुबह 9:30 बजे तेज रफ्तार ब्रेजा कार ने दो स्कूटी को टक्कर मार दी. हादसे में एक स्कूटी में आगे सवार बच्चा अभिषेक सिंह (साढ़े चार साल) सड़क पर जा गिरा, जिसे अनियंत्रित कार ने कुचल दिया. अभिषेक की मौके पर ही मौत हो […]
इधर, लोगों ने स्कूटी से गिरे अभिषेक सिंह के पिता निखिल कुमार सिंह और मां शालिनी सिंह को टाटा मोटर्स अस्पताल पहुंचाया. दुर्घटना में दूसरी स्कूटी पर सवार मानगो डिमना रोड सुभाष नगर निवासी रेणु तिवारी, उनकी बेटी अनन्या कुमारी, पुत्र आयुष्मान कुमार(5) और भतीजा प्रिंस कुमार को टीएमएच ले जाया गया. रेणु तिवारी और पुत्र आयुष्मान कुमार की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
महिला के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज : घटना के संबंध में मृतक अभिषेक सिंह के पिता निखिल सिंह ने टेल्को थाना में ब्रेजा कार की महिला चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस के अनुसार कार चालक महिला का पता लगाया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement