गिरिडीह : मुंबई भाग रहे नाबालिग प्रेमी जोड़े को पचंबा पुलिस ने पकड़ लिया. दोनों को पुलिस अभिरक्षा में थाना लाया गया और बाद में जमुआ पुलिस को सौंप दिया गया. बताया जाता है कि सोमवार की रात को पचंबा थाना प्रभारी शर्मानंद सिंह के निर्देश पर सअनि आई मरांडी क्षेत्र में गश्त पर थे.
गश्ती के दौरान देर रात को पचंबा के पास वाहनों की भी जांच शुरू की गयी. इसी क्रम में पचंबा के पास तीन चार लड़कों के साथ एक लड़की को देखकर पुलिस को शक हुआ. पुलिस जब नजदीक पहुंची तो एक लड़का व लड़की को छोड़कर बागी लड़के भाग निकले. इस बीच जब पुलिस ने दोनों से पूछताछ की तो लड़की जमुआ थाना क्षेत्र और मुफस्सिल थाना इलाके का का निकला. दोनों ने बताया कि वे लोग पढ़ाई करते हैं और दोनों की उम्र 17 वर्ष है.
दोनों आपस में प्रेम करते हैं और मुंबई भाग रहे हैं. बाद में दोनों के परिजनों को भी सूचना दी गयी. थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों नाबालिग को पुलिस अभिरक्षा में जमुआ पुलिस को सौंप दिया गया है. आगे की कार्रवाई जमुआ पुलिस ही करेगी.