कुड़ू : लोहरदगा जिले के कुड़ू थाना क्षेत्र की नाबालिग लड़की से तीन युवकों ने गैंगरेप किया. पानी पीने के बहाने किसी प्रकार पीड़िता उनके चंगुल से रात में भाग निकली. इसके बाद पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर सूचना दी. कंट्रोल रूम से कुड़ू पुलिस को सूचना मिली. फिर कुड़ू पुलिस ने पीड़िता को बरामद किया.
उसके बयान के आधार पर रात तीन बजे पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. लड़की के बयान पर तीनों आरोपियोंपर पोक्सो एक्ट तथा दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है. दूसरी ओर, लड़की की मेडिकल जांच करायी जा रही है. आरोपियों के पास से पुलिस ने एक मोटरसाइकिल व तीन मोबाइल बरामद की है.
बताया जाता है कि फोन के जरिए कुड़ू थाना क्षेत्र की रहनेवाली नाबालिग का चंदलासो गांव निवासी अनिल कुजूर उर्फ अनिल उरांव से संपर्क हो गया. गुरुवार को कुड़ू में साप्ताहिक बाजार था. अनिल ने लड़की को फोन कर बाजार बुलाया. बाजार में घूमने के बाद लड़की को अनिल अपने दो दोस्तों चिताकोनी निवासी जगदीश भगत और चंदलासो निवासी शनि उरांव के साथ मोटरसाइकिल पर बैठा कर शाम सात बजे चंदलासो गांव ले गया. गांव में पोखरा के समीप खेत में ले जाकर तीनों ने बारी-बारी से लड़की के साथ दुष्कर्म किया.