गढ़वा : मेराल थाना क्षेत्र के बिकदाम गांव निवासी रामचंद्र भुइयां का पुत्र अशोक भुइयां नशाखोर गिरोह का शिकार हो गया़ वह उत्तरप्रदेश के मिरजापुर गांव में एक ईंट भट्ठा पर मजदूरी कर गढ़वा अपने घर रामनवमी पूजा करने आ रहा था.
इसी दौरान चुनार रेलवे स्टेशन पर वह उतर गया. वहीं एक अन्य व्यक्ति द्वारा उसे खाने का सामान दिया गया़ अशोक ने जब उस वस्तु का सेवन किया, तो उसकी हालत बिगड़ने लगी और वह बेहोश हो गया. इसी दौरान अन्य व्यक्ति द्वारा उसके बैग में रखे समान सहित मोबाइल निकाल लिया़ इसके बाद उसके परिजनों ने उसे वहां से उठाकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया.