देवघर : रविवार रात को तिवारी चौक के समीप सड़क दुर्घटना में सलोनाटांड़ निवासी दुखी महथा की मौत हो गयी थी. इस संबंध में उसके पुत्र अजय महथा के बयान पर नगर थाने में दुर्घटना की एफआइआर दर्ज करायी गयी है.
मामले में बोलेरो नंबर जेएच 18 सी 5374 के चालक को आरोपित बनाया गया है. जिक्र है कि बोलेरो चालक ने तेजी व लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए उसके पिताजी को धक्का मार दिया. इससे उनकी मौत हो गयी. मामला दर्ज कर नगर पुलिस पड़ताल में जुटी है.