नोएडा (उत्तर प्रदेश) : शहर की सेक्टर 20 थाना पुलिस ने दो नाबालिग बच्चियों के साथ बलात्कार के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक राजवीर सिंह चौहान ने शुक्रवार को बताया कि पीड़ित बच्चियों की उम्र सात और पांच साल है. पड़ोसी चंद्रिका उर्फ कबाड़ी ने गुरुवार रात उनके घर में घुस कर दोनों के साथ बलात्कार किया.
थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों बच्चियों को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा है. आरोपी फिलहाल फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है. वहीं थाना फेस तीन के प्रभारी निरीक्षक अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि ममूरा गांव निवासी एक महिला ने लोनी निवासी संजीव के खिलाफ शादी का झांसा देकर बलात्कार का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि आरोपी फरार है उसकी तलाश की जा रही है.