रांची : झारखंड की राजधानी रांची में दिन-दहाड़े फायरिंग से लोगों में दहशत फैल गयी. मामला बरियातू थाना क्षेत्र का है. बताया जाता है कि डोमिनोज शॉप के पास हुई फायरिंग जमीन विवाद से जुड़ा मामला हो सकता है.
सोमवार को यहां बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. ये लोग जबरन दुकान में घुसने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान डोमिनोज शॉप के गार्ड ने फायरिंग कर दी. इससे लोग दहशतजदा हो गये और आसपास की कई दुकानें तत्काल बंद हो गयीं.
फायरिंग से मची अफरा-तफरी के बाद लोग बेतहाशा इधर से उधर भागते देखे गये. फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची. सदर डीएसपी, सिटी डीएसपी व अन्य पदाधिकरी वहां पहुंचे और मामले की जांच की.
बताया जाता है कि यहां एक डोमिनोज शॉप और मकान बना है. इस मकान पर दो पक्ष अपना-अपना दावा कर रहे हैं. एक पक्ष का कहना है कि 15 डिसमिल जमीन के विवाद में करीब 50 लोग डोमिनोज शॉप में घुसकर मारपीट करने लगे.
डोमिनोज के सिक्यूरिटी गार्ड ने उन्हें रोकने की कोशिश की. लोग नहीं रुके, तो आत्मरक्षा में गार्ड ने दोनाली बंदूक से हवा में फायरिंग कर दी. पुलिस के मुताबिक, घटनास्थल से एक खोखा बरामद हुआ है. पुलिस ने गार्ड की बंदूक जब्त कर ली है.