Advertisement
खूंटी : पंजाब के अफीम तस्कर सहित चार लोग गिरफ्तार, दो किलोग्राम अफीम बरामद, 20 हजार नकद व बाइक जब्त
खूंटी : अवैध अफीम कारोबार के आरोप में खूंटी पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक पवनजीत सिंह पंजाब के तरनतारन जिला अंतर्गत चितल्ला का निवासी है़ वह अफीम खरीदने खूंटी आया था़ खूंटी से ही अफीम खरीद कर पंजाब ले जाता था़ वहीं तीन अन्य आरोपियों में बरजु राम स्वांसी, बुधु […]
खूंटी : अवैध अफीम कारोबार के आरोप में खूंटी पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक पवनजीत सिंह पंजाब के तरनतारन जिला अंतर्गत चितल्ला का निवासी है़ वह अफीम खरीदने खूंटी आया था़ खूंटी से ही अफीम खरीद कर पंजाब ले जाता था़ वहीं तीन अन्य आरोपियों में बरजु राम स्वांसी, बुधु सिंह व दीपक पाहन शामिल हैं.
एसपी आलोक ने प्रेस कांफ्रेस में बताया कि चुकरू मोड़ के पास अफीम की बड़ी डील होने की सूचना मिली थी़ इस सूचना के आलोक में एसडीपीओ कुलदीप कुमार के नेतृत्व में छापेमारी कर अफीम की डील करते उक्त चारों को गिरफ्तार किया गया. इनके पास दो किलोग्राम अफीम, 20 हजार रुपये नकद व एक यामाहा आर 15 बाइक जब्त की गयी है.
एसपी ने बताया कि जिले को अफीम मुक्त बनाने के उद्देश्य से लगातार कार्रवाई जारी है. 23 दिसंबर को भी उत्तर प्रदेश से अफीम खरीदने खूंटी आये एक गिरोह को पकड़ा गया था़ इसके अलावा क्षेत्र में अवैध अफीम की फसल को भी नष्ट करने का अभियान चल रहा है. पुलिस अब बड़े सरगना तक पहुंचने की कोशिश कर रही है़
अभियान में सीआइडी व नॉरकोटिक्स विभाग भी शामिल है. एसपी ने बताया कि अफीम बरामद होने पर नॉरकोटिक्स विभाग द्वारा मिलने वाली राशि अभियान में शामिल अधिकारियों को प्रदान की जायेगी़ अभियान में खूंटी थाना प्रभारी राजेश प्रसाद रजक, पुअनि अनवर आलम, पुष्पराज कुमार व सशस्त्र बल शामिल थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement