Advertisement
रांची : छिनतई का आरोपी व एक अन्य युवक पिस्टल के साथ गिरफ्तार
रांची : लालपुर पुलिस ने मोबाइल छिनतई के आरोप में रवि कुमार और पिस्टल के साथ गिरफ्तार अंकित पूर्ति को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. रवि कुमार किशोरगंज का रहनेवाला है. पुलिस ने उसके पास से छिनतई का मोबाइल भी बरामद कर लिया है. वहीं अंकित पूर्ति बरियातू रोड के अारोग्य भवन […]
रांची : लालपुर पुलिस ने मोबाइल छिनतई के आरोप में रवि कुमार और पिस्टल के साथ गिरफ्तार अंकित पूर्ति को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. रवि कुमार किशोरगंज का रहनेवाला है. पुलिस ने उसके पास से छिनतई का मोबाइल भी बरामद कर लिया है.
वहीं अंकित पूर्ति बरियातू रोड के अारोग्य भवन स्थित क्वार्टर का रहनेवाला है. पुलिस के अनुसार हरिओम टावर से ट्यूशन पढ़ कर जा रहे विकास सिंह नामक युवक से जेल चौक के समीप 22 नवंबर को मोबाइल छिनतई हुई थी.
मामले में बाइक सवार अज्ञात अपराधी पर केस दर्ज हुआ था. मामले में पुलिस की टीम ने मोबाइल नंबर के आधार पर ट्रैक कर छिनतई के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार रवि कुमार के पिता एक ज्वेलरी दुकान के बाहर मोती गूंथने का काम करते हैं. रवि भी अपने पिता के काम में सहयोग करता था. लेकिन वह खाली समय में मोबाइल छीनने का भी काम करता था.
वहीं अंकित पूर्ति की गिरफ्तारी लोअर करम टोली से हुई. लोअर करम टोली में एक डीएसपी के पिता घर बना रहे थे. घर के समीप अंकित पूर्ति अपने दो-तीन दोस्तों के साथ अड्डेबाजी करता और गांजा पीता था. मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने जब वहां छापेमारी की, तब पुलिस को देखते ही तीनों युवक भागने लगे. तब पुलिस ने अंकित को खदेड़ कर पकड़ लिया. उसके पास एक बैग था, जिसकी तलाशी के दौरान उससे एक पिस्टल मिला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement