Advertisement
जमीन विवाद में दो पक्षों में चली गोली, प्राथमिकी
रांची/रातू : रातू थाना क्षेत्र के परहेपाट में गुरुवार की सुबह नौ बजे जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच गोलीबारी हुई. इस दौरान खेत जोत रहे ट्रैक्टर को भी जलाने का प्रयास किया गया. हरवे हथियार का भी इस्तेमाल हुआ. करीब आधा घंटा तक घटना स्थल रणक्षेत्र बना रहा. मामले में दोनों पक्षों […]
रांची/रातू : रातू थाना क्षेत्र के परहेपाट में गुरुवार की सुबह नौ बजे जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच गोलीबारी हुई. इस दौरान खेत जोत रहे ट्रैक्टर को भी जलाने का प्रयास किया गया. हरवे हथियार का भी इस्तेमाल हुआ. करीब आधा घंटा तक घटना स्थल रणक्षेत्र बना रहा. मामले में दोनों पक्षों की ओर से 10-12 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इसमें इम्तियाज अंसारी, आशिक अंसारी, इसहाक अंसारी, हकीमुद्दीन अंसारी, परवेज आलम व सिकंदर अंसारी शामिल हैं. अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. डीएसपी विजय कुमार सिंह ने घटना स्थल का दौरा कर मामले की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि तीन राउंड गोली चलने की बात सामने आयी है.
हालांकि, घटनास्थल से खोखा बरामद होने की कोई सूचना नहीं है. ट्रैक्टर मालमाडू निवासी कालेश्वर गोप का बताया जा रहा है. इम्तियाज अंसारी ट्रैक्टर से खेत जोतवा रहा था. इसी दौरान इसहाक अंसारी के लोगों ने मारपीट की. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement