15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस द्वारा निर्दोष की गोली मार कर हत्या करने का: पिता ने किया सवाल, मेरे बेटे को क्यों मारी गोली

रांची : पिपरवार थाना क्षेत्र के राजधर, बहेरा गांव में सलमान उर्फ राजा की हत्या पुलिस द्वारा गोली मार कर किये जाने का मामला तूल पकड़ने लगा है़ बुधवार को पिपरवार अंजुमन इसलामिया, सीटू सहित कई संगठन के साथ सलमान उर्फ राजा के पिता अल्पसंख्यक आयोग पहुंचे़ उन्होंने आयोग में एक ही सवाल किया कि […]

रांची : पिपरवार थाना क्षेत्र के राजधर, बहेरा गांव में सलमान उर्फ राजा की हत्या पुलिस द्वारा गोली मार कर किये जाने का मामला तूल पकड़ने लगा है़ बुधवार को पिपरवार अंजुमन इसलामिया, सीटू सहित कई संगठन के साथ सलमान उर्फ राजा के पिता अल्पसंख्यक आयोग पहुंचे़ उन्होंने आयोग में एक ही सवाल किया कि पिपरवार पुलिस हमें बताये, मेरे बेटे को गोली क्यों मारी गयी़ .

वह न तो उग्रवादी, न माआेवादी और न अपराधी था. एक सीधा-सादा ठेका मजदूर था़ इस दौरान अल्पसंख्यक आयोग को पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा गया़ यह जानकारी अंजुमन इसलामिया सभागार में बुधवार को पिपरवार से अाये विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी, अंजुमन इसलामिया के अध्यक्ष मो इबरार अहमद व मृतक के पिता ने दी़ इस दौरान गांव के मुखिया अलक्जेंडर तिग्गा ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने मांग की़ गौरतलब है कि 23 जून की रात घर से निकाल कर पिपरवार थाना के एएसआइ प्रेम कुमार मिश्रा ने सलमान उर्फ राजा की गोली मार कर हत्या कर दी थी़

घटना की सीबीआइ जांच की मांग

अल्पसंख्यक आयोग को सौंपे गये मांग पत्र में पिपरवार थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह, जमादार प्रेम कुमार मिश्रा, आर्म्स गार्ड रवि रंजन सहित टीम में शामिल आठ दोषियों को पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजने और फांसी की सजा दिलाने, घटना की सीबीआइ जांच कराने, मृतक के आश्रित को सरकार नौकरी व एक करोड़ रुपये मुआवजा देने आदि की मांग की गयी है. मांग पत्र सौंपे जाने के बाद कमाल खान ने चतरा उपायुक्त से बात की़ उपायुक्त ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया़. संवाददाता सम्मेलन में रैयत विस्थापित मोरचा के अध्यक्ष इकबाल हुसैन, पिपरवार सीटू के सचिव इस्लाम अंसारी, चतरा जिला सीटू के महामंत्री एमएस मुन्ना, हाजी परवेज, हाजी जसीम, बहेरा के अंजुमन के सदर-ए-अाला हाजी परवेज आलम, सचिव मो असलम सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे़

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel