23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Haryana Election 2024: कांग्रेस की बैठक में हंगामा, बीच में उठकर चले गए भूपेंद्र सिंह हुड्डा

Haryana Election 2024: हरियाणा में गठबंधन के लिए कांग्रेस और आप के बीच बातचीत जारी है. इस बीच खबर है कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का गुट नाराज हो गया है. जानें आखिर बैठक में क्यों मचा हंगामा.

Haryana Election 2024: कांग्रेस हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर पूरी तरह से तैयारी में लगी हुई है. आम आदमी पार्टी (आप) के साथ गठबंधन की संभावना तलाशने के लिए एक बैठक हुई जिसमें कुछ नेताओं ने नाराजगी जाहिर की. कांग्रेस के कुछ नेताओं ने अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी के साथ गठबंधन पर आपत्ति जताई है. हरियाणा के लिए कांग्रेस की उप-समिति ने कई वरिष्ठ नेताओं के साथ बातचीत हुई जिसमें राज्य के एआईसीसी प्रभारी दीपक बाबरिया, टी.एस. सिंहदेव और अजय माकन जैसे नेता शामिल थे.

हरियाणा में भूपेंद्र सिंह हुड्डा का गुट आखिर नाराज क्यों?

कांग्रेस के कुछ नेता जहां वोट के विभाजन को रोकने के लिए आप के साथ गठबंधन के पक्ष में हैं, तो वहीं अन्य ने इस पर आपत्ति जताई. खबर है कि इसे लेकर खासतौर से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का गुट नाराज हो गया. इसके अलावा कई विधायकों के टिकट कटने की अटकलें लगाई जा रही है जिसकी वजह से हुड्डा गुट के नेता परेशान हैं. खबर है कि गुरुवार की बैठक में हंगामा हुआ जिसके बाद हुड्डा उठकर चले गए.

हरियाणा में आप का कोई आधार नहीं: कैप्टन अजय सिंह

बैठक के बाद कांग्रेस नेता कैप्टन अजय सिंह यादव से जब 2024 के हरियाणा चुनाव के लिए कांग्रेस-आप गठबंधन की बातचीत के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि प्रदेश में आप का कोई आधार नहीं है. मुझे लगता है कि हम उन्हें वहां क्यों जगह दें? लेकिन यदि कोई मजबूरी है, तो यह आलाकमान तय करेगा कि क्या करना चाहिए. वे अन्य राज्यों में भी उनके साथ समझौता करना चाहते हैं या नहीं. उन्होंने कहा कि मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और सोनिया गांधी ही तय करेंगे कि हमें गठबंधन करना चाहिए या नहीं. जहां तक ​​मेरी निजी राय है, हरियाणा में कांग्रेस को गठबंधन की जरूरत नहीं है. कांग्रेस लोगों के दिलों में बसती है. अजय सिंह यादव ने कहा कि आप कांग्रेस को कोई नुकसान नहीं पहुंचा सकती. आप को हरियाणा में क्यों घुसने दिया जाना चाहिए.

Read Also : Haryana Politics : कांग्रेस और आप के गठबंधन से कितना होगा फायदा? 3 पॉइंट में समझें गणित

आप के साथ गठबंधन की संभावना पर विचार-विमर्श जारी : टी.एस. सिंहदेव

टी.एस. सिंहदेव ने कहा कि गठबंधन की संभावना पर पिछले दरवाजे से विचार-विमर्श जारी है और इस पर किसी को कोई आपत्ति नहीं है. यह दोनों पक्षों के लिए स्वीकार्य होना चाहिए. यदि हम गठबंधन में हैं और हम एक परिवार का हिस्सा हैं, तो परिवार के हर सदस्य को अपनी बात रखने का बराबर अधिकार है. अगर उन्हें (आप) सहज महसूस होता है, तो हम मिलकर काम करेंगे और अगर नहीं, तो भी हम साथ रहेंगे और हम अपना काम करेंगे.
(इनपुट पीटीआई)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें