10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मूसलाधार बारिश में भैया को राखी बांधने निकली बहनें, दिल्ली में लंबा जाम

Very Heavy Rain in Delhi: दिल्ली में मूसलाधार बारिश के बीच राखी का त्योहार मनाया गया. शुक्रवार शाम से ही चौक-चोौराहों पर चहल-पहल दिखने लगी थी. शनिवार को सुबह से मूसलाधार बारिश शुरू हो गयी. सड़कें जलमग्न हो गयीं. वाहनों की रफ्तार थम गयी, लेकिन बहनें राखी लेकर निकल पड़ीं, अपने भैया की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधने के लिए.

Very Heavy Rain in Delhi| दिल्ली से राजकुमार : देश की राजधानी दिल्ली में मूसलाधार बारिश के बीच शनिवार को रक्षा बंधन का त्योहार मनाया जा रहा है. सुबह से लगातार वर्षा हो रही है. कल तक लोग गर्मी से परेशान थे, लेकिन आज भारी बारिश की वजह से परेशान रहे. बारिश ने लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत दी, लेकिन त्योहार के दिन बारिश होने के कारण उनका मजा किरकिरा हो गया. तेज बारिश से सड़कें जलमग्न हो गयीं. लोगों का चलना मुश्किल हो गया. फिर लोगों ने मंदिरों में जाकर पूजा-अर्चना की. बहनें अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए बारिश में ही निकल पड़ीं.

कल से दिख रही थी राखी के त्योहार की चहल-पहल

राखी के त्योहार का उत्सव दिल्ली में शुक्रवार से ही देखने को मिल रहा था. बड़ी संख्या में महिलाएं खरीदारी करने और अपने भैया के घर जाने के लिए निकल पड़ीं थीं. शहर के हर प्रमुख चौक-चौराहों पर चहल-पहल थी, तो लंबा जाम भी लग गया था. दिल्ली पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद ट्रैफिक सामान्य नहीं हो पा रहा था.

Very Heavy Rain In Delhi Water Logging Road Jam News
जलजमाव के बाद पानी निकालने की कोशिश में नगर निगम का कर्मचारी.

ऑटो, टोटो और कैब ने वसूला डबल किराया

दूसरी ओर इस त्योहारी भीड़ का ऑटो वाले, टुकटुक वाले, रैपीडो और कैब वालों ने खूब फायदा उठाया. 10 रुपए की जगह 20-20 और किसी ने 30 रुपए तक लिये. रैपिडो और कैब वालों ने भी आम दिनों की तुलना में आज किराया डेढ़ गुणा कर दिया था. सबसे ज्यादा परेशानी बुजुर्ग महिलाओं, बच्चों और बीमार लोगों को हुई. भीड़ का आलम यह था कि मेट्रो में तिल रखने की भी जगह नहीं थी.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मेट्रो ट्रेन में भी भीड़ से राहत नहीं

राजीव चौक जैसे भीड़भाड़ वाले इलाके में लोग मेट्रो से बाहर निकल नहीं पा रहे थे. मेट्रो में भारी भीड़ थी, तो डीसी बसें भी खचाखच भरी थीं. स्थानीय लोगों ने कहा कि अमूमन राखी के दिनों में हर साल ऐसी ही भीड़ होती है. भीड़ को कंट्रोल करने की कभी कोई ठोस पहल नहीं हुई. भीड़ सिर्फ दिल्ली में नहीं है, पूरे एनसीआर क्षेत्र में ऐसी ही भीड़ है. दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे हो या राष्ट्रीय राजमार्ग, हर जगह वाहनों की लंबी कतार लगी थी.

Very Heavy Rain In Delhi Water Logging On Road
सड़कों पर जलजमाव से थम गयी थी गाड़ियों की रफ्तार.

वर्षा कम होने के बाद बढ़ी गाड़ियों की रफ्तार

दिन में 10:00 बजे के बाद से बारिश की रफ्तार थोड़ी धीमी हुई. तब जाकर वाहनों की रफ्तार बढ़ी. भीड़ थोड़ी कम हुई, लेकिन पैदल चलने वाले लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा, क्योंकि सड़क पर पानी जम गया था.

इसे भी पढ़ें

Jharkhand Ka Mausam: आंधी-वज्रपात के साथ 9 अगस्त को झारखंड में होगी भारी वर्षा

PVTG Population: झारखंड में हैं 8 आदिम जनजातियां, सबसे ज्यादा किस जिले में?

2 आदिवासियों ने झारखंड का बढ़ाया मान, यूनेस्को में बने को-चेयरमैन

World Tribal Day 2025: भारत के राष्ट्रीय आदिवासी नायक

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel